Windows 10 यूजर्स के लिए बुरी खबर: अगले महीने से नहीं मिलेंगे अपडेट, तुरंत करें ये काम

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 12:41 PM

bad news for windows 10 users microsoft support will end next month

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी और ज़रूरी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वह अगले महीने यानी 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए मुफ्त सिक्योरिटी अपडेट देना बंद कर देगा। इस फैसले से...

नेशनल डेस्क। अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी और ज़रूरी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वह अगले महीने यानी 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए मुफ्त सिक्योरिटी अपडेट देना बंद कर देगा। इस फैसले से दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स के लिए साइबर हमलों का खतरा बढ़ सकता है।

क्या है खतरा?

जब माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 को सपोर्ट करना बंद कर देगा तो आपके सिस्टम को हर महीने मिलने वाले सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके सिस्टम में कोई नई खामी पाई जाती है तो साइबर हमलावर उसका फायदा उठा सकते हैं। इस स्थिति में आपका पर्सनल डेटा, बैंक अकाउंट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी खतरे में पड़ सकती है।

PunjabKesari

कंपनी पर क्यों बनाया जा रहा दबाव?

दुनियाभर के कई उपभोक्ता संगठन जिनमें कंज्यूमर रिपोर्ट्स भी शामिल है माइक्रोसॉफ्ट से अपने इस फैसले पर फिर से विचार करने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि दुनिया भर में अभी भी 46 प्रतिशत से ज़्यादा लोग Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से ज़्यादातर यूजर्स के सिस्टम Windows 11 की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं इसलिए वे अपग्रेड नहीं कर सकते। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट बंद करना इन लोगों की डिजिटल सुरक्षा के साथ समझौता करना होगा।

यह भी पढ़ें: Fake Death News: 1.40 करोड़ रुपये के लोन से बचने के लिए बीजेपी नेता के बेटे ने रचा अपनी ही मौत का नाटक

यूजर्स के पास क्या हैं विकल्प?

अगर आप Windows 10 यूजर हैं और अपने सिस्टम को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ विकल्प सुझाए हैं:

PunjabKesari

पेड कवरेज: आप ₹2,650 (30 डॉलर) का भुगतान करके एक साल के लिए एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स पा सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट्स: आप 1000 माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करके भी एक साल की अतिरिक्त कवरेज हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं होती कुछ लोगों में शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा? सामने आया यह बड़ा कारण

वनड्राइव बैकअप: सीमित सुरक्षा के लिए आप वनड्राइव बैकअप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Windows 11 में अपग्रेड: सबसे सुरक्षित और सबसे बेहतर विकल्प है अपने सिस्टम को Windows 11 में अपग्रेड करना, बशर्ते आपका सिस्टम इसकी ज़रूरतों को पूरा करता हो।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!