PoK में चीन की घुसपैठ, बंकर-मिसाइल व नेटवर्क से कर रहा युद्ध की जमीन तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 21 May, 2025 02:40 PM

behind cpec lies a trap china s secret military expansion in pok

चीन अब पाकिस्तान के साथ मिलकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सैन्य और रणनीतिक गतिविधियों को तेज कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन पाकिस्तान को न केवल...

International Desk: चीन अब पाकिस्तान के साथ मिलकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सैन्य और रणनीतिक गतिविधियों को तेज कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन पाकिस्तान को न केवल अत्याधुनिक हथियार दे रहा है बल्कि PoK में बंकर और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बना रहा है। यह भारत की संप्रभुता के खिलाफ सीधी चुनौती मानी जा रही है।


पाकिस्तान को चीन की सैन्य मदद
 चीन ने पाकिस्तान को J-10C फाइटर जेट, PL-15 मिसाइल और HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम जैसे घातक हथियार उपलब्ध कराए हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए टकरावों में पाकिस्तान ने इन्हीं चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि चीन इन हथियारों को जमीनी हालात में टेस्ट कर रहा है।

 

बंकर और नेटवर्किंग और  इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सक्रिय चीन
PoK में चीन स्टील से बने बंकर बना रहा है ताकि पाक सेना और आतंकी संगठनों को सुरक्षित पनाह दी जा सके।  चीन यहां एन्क्रिप्टेड मोबाइल टावर और अंडरग्राउंड फाइबर ऑप्टिक केबल भी बिछा रहा है, जिससे कम्युनिकेशन नेटवर्क को सुरक्षित किया जा सके। CPEC का सुरक्षा कवच बन रहा है।  माना जा रहा है कि चीन ये सब CPEC (चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) की सुरक्षा के नाम पर कर रहा है।
 

भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर

  • चीन को भारत-पाक संघर्ष से मिल रही है इंटेलिजेंस
  • सीमा पर तैनाती और एयर स्ट्राइक के तरीके समझ रहा है चीन
  • यह भारत की रणनीतियों को डिकोड करने की कोशिश मानी जा रही है
     

 भारत की प्रतिक्रिया
 हाल ही में भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की थी। इसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की चीन से मिली एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर टारगेट को तबाह किया। भारत ने चीन की इन गतिविधियों पर कड़ा विरोध जताया है और इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।

 

बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

  •  भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच कश्मीर को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।
  •  चीन के लिए PoK अब महज एक सहयोगी ज़ोन नहीं, बल्कि एक सामरिक मोर्चा बनता जा रहा है।
  •  इससे न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा है, बल्कि भारत की संप्रभुता और कूटनीतिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है।
  •    

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!