ITR Filing भूल गए हैं, तो टेंशन लेने नहीं है जरुरत, इस दिन तक मिल रहा है दूसरा चांस! जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 04:01 PM

belated itr you can file your tax return even if it is late learn how

अगर आपने 16 सितंबर तक अपना ITR दाखिल नहीं किया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों के लिए Belated ITR का ऑप्शन रखा है।

नेशनल डेस्क: अगर आपने 16 सितंबर तक अपना ITR दाखिल नहीं किया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग ने ऐसे लोगों के लिए "Belated ITR" का ऑप्शन रखा है। यानी आप अभी भी ITR फाइल कर सकते हैं, लेकिन इसे Belated ITR कहा जाएगा। आयकर कानून की धारा 139(4) के तहत Belated ITR फाइल किया जाता है। असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आप इसे 31 दिसंबर 2025 तक दाखिल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Belated ITR पर लगने वाली लेट फीस

अगर आप लेट होकर रिटर्न फाइल करते हैं, तो धारा 234F के तहत जुर्माना देना होगा।

  • अगर आपकी सालाना आय ₹5 लाख से ज्यादा है → लेट फीस ₹5,000
  • अगर आपकी सालाना आय ₹5 लाख से कम है → लेट फीस ₹1,000

ये भी पढ़ें-  Good News! नोएडा एयरपोर्ट से भी भरी जाएगी उड़ान, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

 

Belated ITR कैसे फाइल करें? समझें पूरा प्रोसेस-

  • income tax dept. की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें
  • e-File सेक्शन में जाकर Income Tax Return पर क्लिक करें
  • असेसमेंट ईयर 2025-26 चुनें और Online Filing का विकल्प चुनें
  • अपनी कैटेगरी चुनें (Individual, HUF आदि)
  • सही ITR फॉर्म चुनें (जैसे ITR-1, ITR-2 आदि)
  • Filing Section में जाकर धारा 139(4) – Belated Return सेलेक्ट करें
  • आय, कटौती और टैक्स डिटेल भरें और सबमिट करें।

PunjabKesari

Belated ITR फाइल करने के नुकसान

  • लेट फीस भरनी ही होगी।
  • आप अपने बिजनेस या कैपिटल गेन का नुकसान (Losses) आगे के सालों में Carry Forward नहीं कर पाएंगे।
  • जल्दी रिफंड मिलने की संभावना कम हो जाती है।
  • टैक्स डिपार्टमेंट की स्क्रूटनी का रिस्क बढ़ जाता है।

Belated ITR कब तक फाइल कर सकते हैं?

  • असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है।
  • उसके बाद आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।  

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!