Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Oct, 2025 12:22 PM

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह दुखद घटना उल्लाल मेन रोड के पास ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के...
नेशनल डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक यह दुखद घटना उल्लाल मेन रोड के पास ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के इलाके में घटी। मृतक दंपति की पहचान धर्मसीलन रमेश (29) और उनकी पत्नी मंजु पी (27) के रूप में हुई है। रमेश पेशे से मजदूर थे जबकि मंजु एक स्थानीय क्लिनिक में नर्स के तौर पर काम करती थीं। दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी।
कैसे सामने आया पूरा मामला?
घटना का खुलासा तब हुआ जब मंजु के पिता पेरियास्वामी (53) दो हफ्तों तक तुमकुरु में काम करने के बाद रविवार शाम करीब 9.30 बजे बेंगलुरु लौटे। अपने भतीजे के साथ वे जब मंजु के तीसरी मंजिल वाले अपार्टमेंट पर पहुंचे तो दरवाज़ा बंद मिला और भीतर से कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर उन्होंने ज़ोर लगाकर दरवाज़ा खोला। मंजु का शव बिस्तर पर पड़ा था और उनके गले पर चोट के निशान थे जबकि रमेश का शव भी पास में पड़ा था। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: 'तुम मोटी हो...' मां बनने के बाद बढ़ गया था पत्नी का वजन, पति को नहीं आ रही थी पसंद, फिर कर दिया 'वो' वाला...
दुबई से लौटने के बाद शुरू हुआ विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दंपति मूल रूप से तमिलनाडु के पिन्नलावड़ी के रहने वाले थे। रमेश लगभग दो साल पहले नौकरी के लिए दुबई चले गए थे। इस दौरान मंजु बेंगलुरु आकर अपने पिता के साथ रहने लगीं और नर्सिंग का काम शुरू कर दिया। रमेश लगभग एक महीने पहले दुबई से लौटे थे जिसके बाद मंजु कुछ समय के लिए तमिलनाडु भी गई थीं लेकिन लगभग 15 दिन पहले वह अपना नर्सिंग का काम दोबारा शुरू करने के लिए वापस बेंगलुरु आ गईं।
नौकरी छोड़ने को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि रमेश चाहते थे कि मंजु नौकरी छोड़कर उनके साथ तमिलनाडु में रहें लेकिन मंजु लगातार इस बात का विरोध कर रही थीं। रविवार को इसी बात को लेकर दंपति के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर रमेश ने पहले अपनी पत्नी मंजु की हत्या कर दी और फिर अपराधबोध या किसी अन्य कारण से खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस दुखद घटना के पीछे के पूरे कारणों की गहराई से जांच कर रही है।