Most Dangerous Areas: सावधान! इस शहर के ये इलाके हैं हद से ज्यादा बदनाम, गलती से भी न रखना पैर, जानिए क्यों?

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 12:26 PM

beware kanpur now the manchester of india has become infamous due to crime

एक समय भारत के मैनचेस्टर के रूप में प्रसिद्ध और देश के सबसे बड़े चमड़ा उद्योग वाले शहरों में शुमार कानपुर अब अपनी अपराधिक गतिविधियों के कारण सुर्खियों में है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की लिस्ट में शामिल 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में...

नेशनल डेस्क। एक समय भारत के मैनचेस्टर के रूप में प्रसिद्ध और देश के सबसे बड़े चमड़ा उद्योग वाले शहरों में शुमार कानपुर अब अपनी अपराधिक गतिविधियों के कारण सुर्खियों में है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की लिस्ट में शामिल 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में कानपुर का नाम भी है जहाँ अपहरण, हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध आज भी होते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कानपुर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई गई हैं। यूजर्स के अनुभवों के आधार पर यह रहे कानपुर के वो इलाके जहाँ रात के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है:

PunjabKesari

रात में असुरक्षित माने जाने वाले प्रमुख इलाके

कानपुर में क्राइम की स्थिति को लेकर Reddit पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए हैं। उनका मानना है कि दिन में शहर ज्यादातर सुरक्षित रहता है लेकिन रात होते ही कुछ इलाकों में मुश्किलें शुरू हो जाती हैं।

PunjabKesari

इलाका मुख्य चिंता यूजर्स का अनुभव
गोवा गार्डन (कल्याणपुर) आपराधिक घटनाएं, असुरक्षा यूजर्स ने रात के समय यहाँ दिक्कतें आने की शिकायत की है। गूगल हिस्ट्री में भी यहाँ लगातार घटनाएं दिखती हैं।
झकरकटी रात में असुरक्षित यह इलाका दिन में सुरक्षित माना जाता है लेकिन रात में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
जाजमऊ का टीला इलाका लगातार आपराधिक घटनाएं इस क्षेत्र के आसपास भी यूजर्स ने दिक्कतें और आपराधिक घटनाओं के बारे में बताया है।
स्वरूप नगर आपराधिक घटनाएं शहर के इस इलाके में भी समय-समय पर आपराधिक गतिविधियां देखी जाती हैं।
बड़ा चौराहा आपराधिक घटनाएं यह व्यस्त इलाका होने के बावजूद यहाँ भी लगातार आपराधिक घटनाएं होने की शिकायतें आई हैं।

यह भी पढ़ें: Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज का बिगड़ा स्वास्थ्य, भक्तों के चेहरों पर छाई मायूसी

PunjabKesari

नागरिकों के लिए सलाह

कानपुर शहर की खूबसूरती का आनंद लेने और सुरक्षित रहने के लिए स्थानीय यूजर्स ने कुछ बातों पर ध्यान देने की सलाह दी है:

PunjabKesari

  • रात में सतर्कता: ऊपर बताए गए और अन्य संवेदनशील इलाकों में रात के समय अकेले यात्रा करने से बचें।

  • सार्वजनिक सुरक्षा: किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तुरंत पुलिस या नजदीकी चौकी से संपर्क करें।

  • सुरक्षित यातायात: रात में यात्रा करते समय केवल विश्वसनीय टैक्सी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

कानपुर पुलिस प्रशासन को इन 'रेड जोन' इलाकों में रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि शहर फिर से एक सुरक्षित और गौरवशाली पहचान हासिल कर सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!