Edited By Mansa Devi,Updated: 14 Sep, 2025 09:11 PM

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास हो सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो केंद्र सरकार उन्हें दो बड़ी सौगातें दे सकती है। चर्चा है कि सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर सकती है, साथ ही महंगाई भत्ते में...
नेशनल डेस्क: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास हो सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो केंद्र सरकार उन्हें दो बड़ी सौगातें दे सकती है। चर्चा है कि सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर सकती है, साथ ही महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी का ऐलान होने की पूरी संभावना है। इन फैसलों से करीब 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद
मौजूदा DA: इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है।
संभावित बढ़ोतरी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की दूसरी छमाही में इसमें 3% की बढ़ोतरी हो सकती है।
नियम: 7वें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार, सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है।
8वें वेतन आयोग पर टिकी नजरें
केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने जनवरी 2025 में इसके गठन का संकेत दिया था, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
कब हो सकता है ऐलान: अब माना जा रहा है कि अक्टूबर 2025 में दिवाली से पहले आयोग के गठन को लेकर घोषणा की जा सकती है।
बढ़ता दबाव: वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (AIRF) जैसे संगठनों ने तो इस पर जल्द कदम न उठाए जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।