Strict rules on cash: अब 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलना पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है नियम

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 04:41 PM

bihar assembly elections code of conduct cash over rs 50 000 black money

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनावी गतिविधियों पर सख्त निगरानी शुरू हो चुकी है। प्रशासन की ओर से यह साफ संकेत है कि इस बार काले धन, नकद लेन-देन और अवैध गतिविधियों पर जीरो...

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनावी गतिविधियों पर सख्त निगरानी शुरू हो चुकी है। प्रशासन की ओर से यह साफ संकेत है कि इस बार काले धन, नकद लेन-देन और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस रहेगा।

पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए खर्च की एक निर्धारित सीमा में रहना होगा। प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। इसके लिए अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा और हर खर्च का लेखा-जोखा रखना होगा, खासकर 10 हजार रुपये से अधिक के लेन-देन पर विशेष नजर रखी जाएगी।

कैश पर सख्त नियम: 50 हजार से ज्यादा नकद लेकर घूमने पर जवाब देना होगा
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये से अधिक नकदी लेकर चलता है और उसके पास उचित दस्तावेज नहीं होते, तो यह रकम जब्त की जा सकती है। डीएम ने कहा कि जिले में 20 निगरानी एजेंसियों को तैनात किया गया है, जो चुनाव के दौरान कैश फ्लो और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इन एजेंसियों को अधिकार दिया गया है कि वे बिना दस्तावेज वाली बड़ी रकम को तुरंत जब्त कर लें और जांच करें।

जिले में 32 चेकपोस्ट और 475 हॉटस्पॉट, हर मूवमेंट पर नजर
चुनाव के दौरान अवैध नकदी, नकली नोट, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं की आवाजाही रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रणनीति अपनाई है।
32 चेकपोस्ट पूरे जिले में सक्रिय कर दिए गए हैं।
475 संवेदनशील और हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित किया गया है, जहाँ खास निगरानी रखी जाएगी।
यह चेकपोस्ट 24x7 निगरानी करेंगे और संदेह होने पर तत्काल वाहन और व्यक्ति की जांच करेंगे।

कैश लेकर चल रहे हैं? तो रखें ये दस्तावेज साथ
पटना डीएम ने स्पष्ट किया कि अधिक नकद ले जाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन अगर आपके पास रकम की विधिक पुष्टि करने वाले दस्तावेज नहीं हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

इन दस्तावेजों को साथ रखना जरूरी है:
बैंक से निकासी की स्लिप / पासबुक एंट्री / मोबाइल एसएमएस
शादी, इलाज या निजी कार्यक्रम से संबंधित आमंत्रण पत्र या खर्च का विवरण
व्यापारी हैं तो खरीद या बिक्री के बिल, GST चालान
ATM या बैंक कैश वैन को रूट और राशि का पूरा रिकार्ड रखना होगा

सोना-चांदी और ज्वेलरी पर भी नजर
केवल नकदी ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य का सोना या आभूषण लेकर चलता है, तो उसके पास बिल या स्वामित्व प्रमाण होना चाहिए।
अनुमानित तौर पर 5 ग्राम तक के सोने पर कोई परेशानी नहीं
उससे अधिक होने पर बिल दिखाना अनिवार्य
10 लाख रुपये से अधिक नकदी मिलने की स्थिति में केस आयकर विभाग को भेजा जाएगा

पैसा जब्त हुआ तो क्या करें?
अगर आपकी नकदी वैध है लेकिन दस्तावेज आपके पास नहीं हैं और राशि जब्त हो जाती है, तो घबराएं नहीं। आपको दस्तावेज प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा अगर समय पर साक्ष्य दे दिए जाएं, तो राशि लौटा दी जाएगी। अगर चुनाव अवधि में प्रमाण नहीं दे पाए, तो भी बाद में प्रमाण देने पर पैसा वापस मिल सकता है। लेकिन यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो रकम स्थायी रूप से जब्त की जा सकती है और कार्रवाई भी संभव है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!