Zero Balance Account को लेकर RBI ने बदल दिए नियम- 2026 से बन जाएंगे Free Account...

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 01:04 PM

zero balance account bank rbi new rules cash deposit bsbd customers

अगर आपका बैंक में ज़ीरो बैलेंस अकाउंट है, तो यह बदलाव आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने Basic Savings Bank Deposit Account यानी BSBD अकाउंट को पूरी तरह अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल 2026 से ये खाते अब...

नेशनल डेस्क: अगर आपका बैंक में Zero Balance Account है, तो यह बदलाव आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने Basic Savings Bank Deposit Account यानी BSBD अकाउंट को पूरी तरह अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल 2026 से ये खाते अब केवल "गरीबों और छात्रों" का खाता न होकर, प्रीमियम सेवाओं वाला फ्री अकाउंट बन जाएंगे। RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे BSBD ग्राहकों को इतनी सुविधाएं उपलब्ध कराएं कि सामान्य Saving Account भी इनके मुकाबले कमतर लगने लगें।

क्या-क्या बदलने वाला है? नई मुफ्त सुविधाएं जो आपके बैंकिंग अनुभव को बदल देंगी...

1. कैश जमा—अब बिना किसी सीमा और बिल्कुल मुफ्त

कोई भी शाखा हो, किसी भी शहर में हो—BSBD अकाउंट में नकद जमा पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और लिमिट भी अनलिमिटेड होगी।

2. ATM–डेबिट कार्ड बिल्कुल फ्री

अब कार्ड लेने पर वार्षिक शुल्क देने की मजबूरी खत्म। BSBD ग्राहकों के लिए ATM-cum-debit कार्ड का सालाना चार्ज शून्य होगा।

3. चेकबुक भी मुफ्त

हर साल कम से कम 25 चेक बिना किसी शुल्क के मिलेंगे।

4. इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की पूरी सुविधा

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, App बैंकिंग आदि पूरी तरह फ्री उपलब्ध रहेंगी।

5. पासबुक और ई-स्टेटमेंट मुफ्त

हर महीने Statement और passbook पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।

6. महीने में 4 फ्री ट्रांजेक्शन

नकद निकासी हो या Fund transfer—कम से कम चार बार की लेनदेन सुविधा बिल्कुल बिना शुल्क मिलेगी।

7. UPI, NEFT, RTGS, IMPS—कभी चार्ज नहीं लगेंगे

सभी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवाएं पूरी तरह मुफ्त रहेंगी। आपका कितना भी लेनदेन हो, उसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

8. बैंक कुछ भी जबरन नहीं देगा

Card, Checkbook, Netbanking—सब आपकी इच्छा पर आधारित। बैंक किसी सेवा को थोप नहीं सकेगा।

अब एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही BSBD खाता

धोखाधड़ी रोकने के लिए RBI ने साफ कर दिया है कि देशभर में एक ग्राहक केवल एक BSBD अकाउंट रख सकता है।
नया अकाउंट खोलते समय लिखित घोषणा देनी होगी कि कोई दूसरा BSBD खाता नहीं है।

पुराने सेविंग अकाउंट को भी सिर्फ 7 दिनों में BSBD अकाउंट में बदला जा सकेगा—यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी।

पेमेंट बैंक (जैसे—Airtel, Paytm Payments Bank) को भी यही नियम जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

वित्तीय समावेशन को बढ़ावा, भेदभाव पर रोक

-RBI का लक्ष्य है कि देश के कमज़ोर वर्ग, ग्रामीणों, मजदूरों और युवाओं को बैंकिंग सेवाओं में बराबरी मिले।
-नए नियमों के बाद BSBD खाता रखने वालों को भी वही सुविधाएं मिलेंगी जो सामान्य खाताधारकों को दी जाती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!