BITS पिलानी गोवा के हॉस्टल के कमरे में मिला लड़के का शव, पिछले 10 महीनें में 5 छात्रों की मौत से मचा बवाल

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 08:36 PM

bits pilani goa student death mental health concerns campus suicide cases

दक्षिण गोवा के बिट्स पिलानी परिसर में 10 महीने में पांचवीं संदिग्ध छात्र मौत ने चिंता बढ़ा दी है। 20 वर्षीय ऋषि नायर अपने हॉस्टल में मृत पाए गए। पिछले मामलों में से तीन को आत्महत्या माना गया है। छात्र जीवन के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं...

नेशनल डेस्क : दक्षिण गोवा स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में एक बार फिर छात्र की मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। गुरुवार को 20 वर्षीय ऋषि नायर अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाए गए। यह घटना उस क्षेत्र में पिछले 10 महीने के भीतर हुई पांचवीं संदिग्ध छात्र मृत्यु है, जिसने पूरे कैंपस में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऋषि नायर सुबह लगभग 10:45 बजे अपने छात्रावास के कमरे में बेसुध पाए गए। मोबाइल फोन पर संपर्क न बनने पर जबरदस्ती कमरे का दरवाजा खोलकर उन्हें मृत पाया गया। मृतक के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है। बिट्स पिलानी के प्रबंधन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

10 माह में पांचवीं मौत, तीन दर्ज हुईं आत्महत्याएं
दिसंबर 2024 से अब तक यह कॉलेज परिसर में किसी छात्र की मौत का पांचवां मामला है। इससे पहले ओम प्रियन सिंह (दिसंबर 2024), अथर्व देसाई (मार्च 2025), कृष्णा कसेरा (मई 2025) और कुशाग्र जैन (अगस्त 2025) भी अपने-अपने हॉस्टल रूम में मृत पाए गए थे। इनमें से कम से कम तीन मामलों को पुलिस ने आत्महत्या के रूप में दर्ज किया है। इसके अलावा अगस्त 2025 में एक अन्य छात्र की भी संदिग्ध मृत्यु हुई थी, जिसे प्रारंभ में अप्राकृतिक मौत माना गया, लेकिन फोरेंसिक जांच में नशीली दवाओं का कोई सबूत नहीं मिला। संभावना जताई गई कि उस मौत का कारण ब्लड प्रेशर की दवा हो सकती है।

कैंपस में बढ़ता तनाव बना चिंता का विषय
बिट्स पिलानी के इस परिसर में छात्र जीवन से जुड़े तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही हैं। अधिकांश मौतें परीक्षा अवधि के दौरान हुई हैं, जिसके कारण छात्रों और उनके परिवारों ने शैक्षणिक दबाव, काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। गोवा के पूर्व राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने इन घटनाओं के बाद संस्थान से विस्तृत रिपोर्ट मांगकर स्थिति की समीक्षा की थी।

प्रबंधन की ओर से मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिनमें पाठ्यक्रम में बदलाव, तनाव प्रबंधन कोर्स, 24x7 हेल्पलाइन, और पीयर-सपोर्ट प्रोग्राम शामिल हैं। इसके बावजूद आत्महत्याओं का सिलसिला रुकता नहीं देख रहा है, जिससे यह मामला गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। इस बार की मौत ने बिट्स पिलानी गोवा परिसर में छात्र सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य की जरूरतों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित अधिकारियों और संस्थान प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!