BJP ने राज्यसभा के लिए दो और उम्मीदवारों का किया ऐलान, राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को बनाया प्रत्याशी

Edited By Updated: 12 Feb, 2024 08:04 PM

bjp announced two more candidates for rajya sabha

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान से दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है। इससे पहले बीजेपी ने रविवार को 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान से दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है। इससे पहले बीजेपी ने रविवार को 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसमें कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को भी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। आरपीएन सिंह के अलावा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत उत्तर प्रदेश से 7 नेताओं को उच्च सदन भेजने का निर्णय लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे। इन चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 सीटों पर जीत हासिल की और राज्य में सरकार बनाई। वहीं, कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। 2018 के चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को पिछले चुनाव में महज 70 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। विधानसभा चुनाव के परिणामों के मुताबिक, भाजपा राजस्थान में दो राज्यसभा सीटों आसानी से जीत सकती है। वहीं एक सीट कांग्रेस कांग्रेस को मिल सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!