महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: BJP ने बताई विपक्ष की करारी हार का असली कारण

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 04:11 PM

bjp mla ram kadam maharashtra municipal elections mahayuti alliance

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन ने पूरे विपक्ष को पटखनी देते हुए नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। बीजेपी विधायक राम कदम का कहना है कि यह हार विपक्ष की रणनीति की कमी और महायुति की सटीक तैयारी का नतीजा है। बता दें कि नगर...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन ने पूरे विपक्ष को पटखनी देते हुए नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। बीजेपी विधायक राम कदम का कहना है कि यह हार विपक्ष की रणनीति की कमी और महायुति की सटीक तैयारी का नतीजा है। बता दें कि नगर परिषद और नगर पंचायत दोनों स्तरों पर बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी के रूप में सामने आई। चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने विपक्ष की हार को लेकर अपनी राय जाहिर की और इसका कारण स्पष्ट किया।

विपक्ष प्रचार के बजाय बहानों में उलझा
राम कदम ने कहा कि विपक्ष चुनाव प्रचार पर ध्यान देने के बजाय लगातार बहाने बनाता रहा। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने चुनाव स्थगित करने, वोटर लिस्ट या ईवीएम पर सवाल उठाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि जनता के बीच उनकी उपस्थिति नगण्य रही।

महायुति गठबंधन ने दिखाया आत्मविश्वास
वहीं, महायुति गठबंधन पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतरा। राम कदम ने कहा कि यही भरोसा जनता ने भी मतदान के समय दिखाया। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व और राज्य में पिछले कुछ वर्षों में हुए विकास कार्यों को जीत का मुख्य कारण बताया।

विकास कार्यों ने बनाया मजबूत आधार
राम कदम ने बताया कि राज्य सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यों का असर पहले विधानसभा चुनावों में दिखा और अब नगर निकाय चुनावों में भी यही असर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और सरकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचा, खासकर किसानों को इसका बड़ा फायदा मिला।

 मेहनत ने दिलाई सफलता
राम कदम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयं प्रचार में सक्रिय रहे और लगातार रैलियां की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और नेतृत्व की सक्रिय भूमिका को जीत का प्रमुख कारण बताया।

महायुति गठबंधन की यह जीत पार्टी के आत्मविश्वास और जनता के भरोसे का परिणाम है, जबकि विपक्ष अपनी रणनीतिक कमियों के चलते पीछे रह गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!