Edited By Yaspal,Updated: 03 Jul, 2021 08:55 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत को विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता का आशीर्वाद करार दिया है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी जिला पं...
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत को विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता का आशीर्वाद करार दिया है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है।
यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।'' उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से 67 सीटों पर अपना परचम लहराया है।