Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jan, 2026 02:06 PM

कर्नाटक के चामराजनगर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शादी समारोह उस वक्त लहूलुहान हो गया जब दुल्हन के सिरफिरे पूर्व प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले ने न सिर्फ एक परिवार की...
नेशनल डेस्क। कर्नाटक के चामराजनगर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शादी समारोह उस वक्त लहूलुहान हो गया जब दुल्हन के सिरफिरे पूर्व प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि भरोसे और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल के बिस्तर पर पड़े दूल्हे ने अब अपनी सुरक्षा के डर से इस शादी को आगे बढ़ाने से साफ मना कर दिया है।
शादी के रास्ते में खूनी घेराबंदी
घटना कोल्लेगला कस्बे की है। दूल्हा रविश अपनी बारात लेकर वेंकटेश्वर महल (मैरिज हॉल) जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे 4-5 नकाबपोश युवकों ने उसकी कार को जबरन रोक लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता हमलावरों ने चाकू निकाल लिए और रविश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रविश को लहूलुहान हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए।
सगाई में हुआ था खुलासा, शादी में मिला धोखा
जांच में यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि हमला किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया था।
दुल्हन ने सगाई के वक्त रविश को अपने पुराने प्रेम संबंध के बारे में सच बता दिया था। रविश ने बड़प्पन दिखाते हुए अतीत को भूलकर नई शुरुआत करने का फैसला किया। शादी से पहले पूर्व प्रेमी ने धमकियां भी दी थीं जिन्हें रविश ने महज़ एक खोखली चेतावनी समझकर टाल दिया। यही चूक उसकी जान पर बन आई।
यह भी पढ़ें: खौफ के वो 35 मिनट... Border-2 Movie देखने गए लेकिन बन गया हॉरर माहौल, अचानक मची चीख-पुकार, दम घुटने लगा फिर...
अस्पताल में दूल्हे का इनकार
हमले के बाद शादी रद्द कर दी गई और रविश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारी मन से दुल्हन अस्पताल पहुंची और रविश से गुहार लगाई कि वे इस शादी को पूरा करें और उसे अपनाएं। रविश ने दुल्हन की अपील ठुकरा दी। उसने कहा, "आज मुझ पर हमला हुआ है, कल अगर हमारे साथ कुछ और अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" सुरक्षा और मानसिक आघात के कारण दूल्हे ने अब इस रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने का मन बना लिया है।
मामले की ताज़ा स्थिति
रविश के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं हालांकि वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर प्रेमी व उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।