GST Reforms : जेब पर कम होगा बोझ और बढ़ेगी बचत, अश्विनी वैष्णव का बड़ा दावा!

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 04:28 PM

burden on the pocket will be reduced and savings will increase ashwini vaishnav

केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को GST reforms का ऐलान किया गया है। इसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा। इस  संबंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ये बदलाव लोगों के जीवन पर आर्थिक बोझ कम करेंगे और अर्थव्यवस्था में तेजी लाएंगे।

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को GST reforms का ऐलान किया गया है। इसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा। इस  संबंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ये बदलाव लोगों के जीवन पर आर्थिक बोझ कम करेंगे और अर्थव्यवस्था में तेजी लाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों हो जाओ तैयार! इस वीकेंड फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश

 

'रोटी, कपड़ा और मकान' पर मिलेगी राहत

अश्विनी वैष्णव के अनुसार इन सुधारों से आम परिवार की सबसे जरूरी चीजें- रोटी, कपड़ा और मकान सस्ती हो जाएंगी। इसके अलावा डेली यूज़ होने वाली चीज़ें जैसे  मोबाइल फोन और सोलर पैनल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी टैक्स कम किया गया है। सरकार का कहना है कि यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा।

PunjabKesari

अर्थव्यवस्था पर असर

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत की मौजूदा GDP 330 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 202 लाख करोड़ रुपये की खपत होती है। उनका अनुमान है कि GST reforms से खपत में 10% की वृद्धि हो सकती है, जिससे अर्थव्यवस्था में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उपभोग जुड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

 

 

मध्यम वर्ग को सीधा फायदा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सुधार खासकर मध्यम वर्ग के लिए किए गए हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। पहले आयकर में छूट दी गई थी और अब जीएसटी सुधारों के जरिए इस वर्ग को और राहत दी गई है। इससे मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी। सरकार का दावा है कि ये कदम प्रधानमंत्री मोदी की कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!