Edited By Radhika,Updated: 05 Sep, 2025 05:11 PM

बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जल्द ही शुरू होने वाली है।ग्रामीण विकास विभाग 7 सितंबर को इसकी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। इस योजना को लागू करने का मकसद ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। जानते हैं कि किस दिन लागू...
नेशनल डेस्क: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जल्द ही शुरू होने वाली है।ग्रामीण विकास विभाग 7 सितंबर को इसकी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। इस योजना को लागू करने का मकसद ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। जानते हैं कि किस दिन लागू होगी किस्त -
ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सीएम रेखा गुप्ता ने की खास मुलाकात, दिल्ली के विकास की प्रार्थना की, Video Viral
10,000 रुपए की पहली किस्त जल्द
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग का लक्ष्य है कि 15 सितंबर से लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये भेजे जाएंगे। इस स्कीम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता वाहनों को भी अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Good News! कारोबारियों को हो सकता है डबल फायदा, GST में राहत के बाद अब सरकार कर सकती है स्पेशल पैकेज का ऐलान
जीविका दीदियों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो जीविका (Jeevika) की सदस्य हैं। अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीविका कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी दीदियों को इस योजना के बारे में जानकारी दें ताकि वे जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें। वर्तमान में बिहार में लगभग 1 करोड़ 40 लाख ग्रामीण महिलाएं और 3 लाख 85 हजार शहरी महिलाएं जीविका की सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें- Shocking! शराबियों ने इस राज्य में तोड़ा रिकॉर्ड, 10 दिनों में पी डाली 826.38 करोड़ रुपये की शराब
सामाजिक पेंशन का भी भुगतान
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान भी 10 सितंबर तक कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के बाद इस योजना का लाभ ज्यादा लोगों तक पहुँच रहा है। लगातार तीसरे महीने 10 सितंबर को राज्यस्तरीय पेंशन भुगतान कार्यक्रम होगा, जिसमें शिविर लगाकर पेंशनधारकों को जागरूक किया जाएगा।