कंडोम, सोना या खाना…दिल्ली में रात को सबसे ज्यादा क्या मंगाया जाता है?

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 10:04 PM

condoms gold or food what do people in delhi order the most at night

दिल्ली की जिंदगी अब सिर्फ तेज नहीं, बल्कि पूरी तरह स्मार्ट हो गई है। पहले ऑनलाइन ऑर्डर का मतलब सिर्फ दूध, सब्जी या राशन होता था, लेकिन अब लोग घर बैठे सोना, महंगे मोबाइल, हेल्थ प्रोडक्ट्स और प्रीमियम खाना भी कुछ ही मिनटों में मंगवा रहे हैं। क्विक...

नेशनल डेस्कः दिल्ली की जिंदगी अब सिर्फ तेज नहीं, बल्कि पूरी तरह स्मार्ट हो गई है। पहले ऑनलाइन ऑर्डर का मतलब सिर्फ दूध, सब्जी या राशन होता था, लेकिन अब लोग घर बैठे सोना, महंगे मोबाइल, हेल्थ प्रोडक्ट्स और प्रीमियम खाना भी कुछ ही मिनटों में मंगवा रहे हैं। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट की सालाना रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-एनसीआर अब देश का सबसे बड़ा क्विक कॉमर्स हब बन चुका है, जहां महंगी से महंगी चीजें भी तुरंत डिलीवर हो रही हैं।

दिल्ली वालों ने जमकर खरीदा सोना

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 24 कैरेट सोने के सिक्कों की खरीद में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा। देश में बिकने वाले हर चार गोल्ड कॉइनों में से एक दिल्ली-एनसीआर से ऑर्डर किया गया। इससे साफ है कि अब लोग ज्वेलरी शोरूम जाने की बजाय मोबाइल ऐप पर भरोसा कर रहे हैं। चाहे त्योहार हो, गिफ्ट देना हो या निवेश—अब सोना भी इंस्टेंट डिलीवरी की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

कंडोम और हेल्थ प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग

दिल्ली में लोग अब अपनी पर्सनल और हेल्थ जरूरतों को लेकर ज्यादा खुले और जागरूक हो रहे हैं। सेक्सुअल वेलनेस, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और पर्सनल टेक एक्सेसरीज की मांग तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया। चेन्नई के एक यूजर ने पूरे साल में 1 लाख रुपये से ज्यादा के कंडोम ऑर्डर किए। यह दिखाता है कि देश के बड़े शहरों में लोग अब इन चीजों को लेकर झिझक कम महसूस कर रहे हैं।

आईफोन और महंगे गैजेट्स का क्रेज

दिल्ली में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी तेजी से बिक रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक ग्राहक ने एक ही ऑर्डर में 28 आईफोन मंगवाए, जिनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा थी। इससे पता चलता है कि अगर सुविधा और भरोसा मिले, तो दिल्ली के लोग बड़ी रकम खर्च करने से भी नहीं डरते।

खाने-पीने के शौकीन हैं दिल्ली वाले

दिल्ली की पहचान हमेशा से खाने के शौक के लिए रही है, और यह आदत ऑनलाइन शॉपिंग में भी दिखती है। प्रीमियम चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स और इंस्टेंट नूडल्स की डिमांड खूब बढ़ी है। खास बात यह है कि कोरियाई खाने को लेकर दिल्ली के युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया। हॉट चिकन रामेन जैसे आइटम्स अब देर रात के फेवरेट फूड बन चुके हैं।

रात में कब आते हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर?

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में रात 10 से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाते हैं। इस दौरान लोग खासतौर पर चिप्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेज्ड पानी और स्नैक्स मंगवाना पसंद करते हैं। देर रात काम, पढ़ाई या एंटरटेनमेंट के साथ स्नैकिंग अब दिल्ली वालों की डेली आदत बन चुकी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!