कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा- फर्जी बातें फैलाना इनकी पुरानी आदत

Edited By Updated: 06 Nov, 2024 01:39 PM

congress leader rajiv shukla slammed pakistan in un

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल बेवजह कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है और अफवाह फैलाता रहता है। जबकि जमीनी हकीकत इससे बहुत अलग है। आइए जानते है इस खबर को...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (UN) के मंच पर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान को यह ताना मारा कि वह लगातार झूठ और फर्जी बातें फैलाकर अपनी विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। शुक्ला ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह इस मंच का सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से उपयोग करे, बजाय इसके कि वह बेवजह कश्मीर के मामले को उठाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विवाद पैदा करे।

राजीव शुक्ला ने की कड़ी आलोचना
राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, "पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर इस मंच का इस्तेमाल सिर्फ झूठ और फर्जी बातें फैलाने के लिए कर रहा है। यह उनका एक पुराना तरीका बन चुका है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र जैसा सम्मानित मंच भी शामिल है।" उन्होंने आगे कहा कि चाहे पाकिस्तान कितनी भी गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करे, जमीनी हकीकत को नहीं बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें-  ASMI Pistol : दुश्मनों की अब खैर नहीं, एक बार में 33 राउंड... Indian Army को मिली स्वदेशी ASMI पिस्टल

जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जोर
राजीव शुक्ला ने जम्मू एवं कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन चुनावों में रिकॉर्ड मतदान हुआ। उन्होंने यह बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के परिणाम में कश्मीर के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, और इससे स्पष्ट है कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। उन्होंने कहा, "कश्मीर के लोगों ने अपने वोट के माध्यम से यह साबित कर दिया कि वे लोकतंत्र और स्वतंत्रता की तरफ अग्रसर हैं।"

पाकिस्तान को दी नसीहत: रचनात्मक भूमिका निभाए
राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र मंच का इस्तेमाल अपने विभाजनकारी और राजनीतिक एजेंडे को बढ़ाने के बजाय, इसमें रचनात्मक भूमिका अदा करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत फर्जी सूचनाओं के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

पाकिस्तान की आदत: कश्मीर मुद्दे का उठाना
पाकिस्तान की ओर से कश्मीर मुद्दे को बार-बार संयुक्त राष्ट्र में उठाया जाता रहा है, और भारत हमेशा इस पर स्पष्ट और सख्त जवाब देता है। शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान की यह पुरानी आदत बन चुकी है कि वह झूठी और मनगढंत जानकारी फैलाता रहे, लेकिन यह उसके खिलाफ उठाए गए जवाबों को नहीं बदल सकता।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना राजनीति को बेनकाब करते हुए संयुक्त राष्ट्र से यह अपेक्षाएँ जताई कि वह अपने विभाजनकारी रुख को छोड़कर एक सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाए। शुक्ला का यह बयान पाकिस्तान के लिए एक सख्त संदेश है कि भारत की जमीनी हकीकत से कभी भी समझौता नहीं किया जा सकता, और वह पूरी दुनिया को यह दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है कि जम्मू एवं कश्मीर में लोकतंत्र अपनी पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!