दिल्ली चुनाव : कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, जनता से किए कई बड़े वादे

Edited By Rahul Singh,Updated: 29 Jan, 2025 01:21 PM

congress releases manifesto with five guarantees before delhi election 2025

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में पांच गारंटी दी हैं, जो दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने का वादा करती हैं। जयराम रमेश के इस बयान में प्रदूषण की समस्या पर खास जोर दिया गया है, जो दिल्ली में एक गंभीर मुद्दा बन चुका है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कई वादे किए गए, जिसमें नौकरियों और शिक्षा में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए आरक्षण, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए 2,500 रुपये का मासिक वजीफा शामिल है।

अन्य प्रमुख वादों में सभी दिल्ली निवासियों के लिए 25 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज, बेरोजगार युवाओं के लिए 8,500 रुपए वजीफे के साथ एक साल की अप्रेंटिसशिप और मुफ्त राशन किट के साथ 500 रुपये प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस शामिल है।

घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "गारंटी का मतलब है कि यह जनता का अधिकार है... दिल्ली के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की गई है। अभी दिल्ली में व्यापार करने में आसानी की बात नहीं बल्कि सांस लेने में आसानी की बात हो रही है।''
 

उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप प्रदूषण और रासायनिक संदूषण के लिए कोई भी पैरामीटर देखेंगे तो कोई भी दिल्ली से मेल नहीं खा सकता। न तो भाजपा और न ही दिल्ली की आप सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।"

 

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!