Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Oct, 2021 08:23 PM

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,217 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,07,936 हो गई।
नेशनल डेस्क: केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,217 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,07,936 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 25,303 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।
वीणा जॉर्ज ने कहा कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 96,835 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,41,155 है, जिसमें से केवल 11 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,730 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,584 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,579 नए मामले सामने आए।
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,437 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 45,40,866 हो गई है। राज्य में कुल 4,37,864 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 17,308 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में हैं।