Corona Virus: इटली में फंसे 85 भारतीय छात्रों ने PM मोदी को भेजा एमरजेंसी संदेश

Edited By Updated: 02 Mar, 2020 02:13 PM

coronavirus outbreak 85 indian students in italian town send sos

चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का कहर अब 50 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसकी चपेट में आने से 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच उत्तरी इटली के ...

इंटरनेशनल डेस्कः चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का कहर अब 50 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसकी चपेट में आने से 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच उत्तरी इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया में लगभग 85 भारतीय छात्र एक हफ्ते से फंसे हुए हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। छात्रों ने सरकार को एसओएस (आपातकाल) संदेश भेजा है ताकि उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकाला जा सके।

PunjabKesari

कुछ छात्रों ने भारत जाने के लिए फ्लाइट बुक कराई थी लेकिन कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया। छात्रों में डर इसलिए भी है क्योंकि यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया के इंजीनियरिंग विभाग के गैर-शिक्षण संकाय कोरोनावायरस की चपेट में है। लगभग 15 अन्य स्टाफ के सदस्यों का क्वारेनटाइन किया जा रहा है। बंगलूरू की छात्रा अंकिता केएस जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और उद्यमिता में डिग्री की पढ़ाई कर रहीं हैं, ने कहा, 'हममें से आधे लोगों ने भारत वापसी के लिए टिकट बुक कराई थी लेकिन रोजाना फ्लाइट रद्द की जा रही हैं और नए टिकट काफी मंहगे हैं। किराने की दुकान में सामान बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। हमें डर है कि परिस्थिति बदतर हो सकती है और इसीलिए हमने भारत सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया है।'

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाविया में फंसे 85 भारतीयों में से 25 तेलंगाना, 20 कर्नाटक, 15 तमिलनाडु, चार केरल, दो दिल्ली और एक-एक राजस्थान, गुड़गांव और देहरादून के हैं। इनमें से लगभग 65 इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के छात्र पुरुषोत्तम कुमार मधु जो 10 मार्च को भारत वापस आने वाले हैं उन्हें इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि खाड़ी से होकर जाने वाली ज्यादातर फ्लाइ्ट रद्द हो गई हैं। भारत पहुंचने पर भारतीयों को 10-15 दिनों के लिए हवाई अड्डे पर क्वारेनटाइन किया जा रहा है जो चिंता का विषय है।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!