Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Jun, 2025 04:35 PM

बिजनौर जिले में एक दुखद सड़क हादसे में अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे एक दंपती की मौत हो गई। यह घटना नगीना-धामपुर रोड पर रविवार देर रात उस समय हुई, जब उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
नेशनल डेस्क. बिजनौर जिले में एक दुखद सड़क हादसे में अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे एक दंपती की मौत हो गई। यह घटना नगीना-धामपुर रोड पर रविवार देर रात उस समय हुई, जब उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
नगीना थाने के प्रभारी तेजपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि मृतक खूब सिंह (62) और उनकी पत्नी लाली देवी (56) रविवार देर रात अपने रिश्तेदारों में बेटे की शादी के कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उनके बेटे की शादी 9 जून को होनी थी।
गणेशपुर मोड़ पर एक ढाबे के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।