डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में घुसी भीड़, DWCने दिल्ली पुलिस को नोटिस थमा मांगा जवाब

Edited By Yaspal,Updated: 10 Dec, 2020 09:52 PM

crowd entered deputy cm manish sisodia s house dwc give notice to dp

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर भीड़ के बवाल को लेकर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर भीड़ के बवाल को लेकर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी पर हमले कोशिश की गई है।


मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पर उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और बच्चों पर हमले का प्रयास हुआ। हमने पुलिस को नोटिस जारी किया है। कैसे पुलिस के सामने गुंडे घर में घुसे? कितने लोग गिरफ्तार हुए? जब एक जनप्रतिनिधि का परिवार सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित होगी?

दिल्ली महिला आयोग (DWC) ने नोटिस जारी कर पुलिस से जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि आवास के बाहर इतनी बड़ी संख्या में भीड़ कैसे जुटी? सुरक्षा में कहां चूक हुई? इसके साथ ही दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है और साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में जानकारी के साथ-साथ यह भी पूछा गया है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे है।

इस घटना को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है और उस वक्त की सीसीटीवी फुटैज शेयर की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?”

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!