चक्रवात अम्फान से 12 लोगों की मौत, ममता बनर्जी बोली- मैंने युद्ध जैसे हालात का किया सामना

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 May, 2020 09:41 AM

cyclone amphan killed 12 people

विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कई घरों की छतें उड़ गई तो कई पेड़ उखड़ गए। वहीं इस तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान अम्फान...

नेशनल डेस्कः विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कई घरों की छतें उड़ गई तो कई पेड़ उखड़ गए। वहीं इस तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान अम्फान के डरावने मंजर की कहानी सामने आई तस्वीरें बयां रही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने बुधवार को युद्ध जैसे हालात का सामना किया।
PunjabKesari

ममता ने कहा कि यह मुझे कोरोना से भी भयंकर लगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कम से कम 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर मेरी पूरी नजर थी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में हुए नुकसान का आकंलन गुरुवार को होगा जब तूफान चला जाएगा।

PunjabKesari

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके के इलाके तबाह हो गए। नंदीग्राम और रामनगर-उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए। बता दें कि चक्रवात अम्फान बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।

PunjabKesari

चक्रवती तूफान से पहले पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से खपरैल मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए। बिजली के खंभे टूट गए। भारी बारिश के कारण कोलकाता के निचले इलाकों में सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया। वहीं चक्रवात के कारण ओडिशा के पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, गंजम, भद्रक और बालासोर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!