Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Jul, 2025 11:04 AM

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आम जनता के लिए एक नई हाउसिंग योजना ‘अपना घर आवास योजना 2025’ लॉन्च की है, जिसमें खास तौर पर लोअर इन्कम ग्रुप (LIG) के लिए किफायती और सुविधाजनक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के तहत दिल्ली के लोकनायक पुरम...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आम जनता के लिए एक नई हाउसिंग योजना ‘अपना घर आवास योजना 2025’ लॉन्च की है, जिसमें खास तौर पर लोअर इन्कम ग्रुप (LIG) के लिए किफायती और सुविधाजनक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के तहत दिल्ली के लोकनायक पुरम क्षेत्र में 1 BHK फ्लैट्स बहुत ही आकर्षक दामों पर पेश किए गए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत मात्र लगभग 20 लाख रुपये से शुरू होती है।
ये फ्लैट्स छोटे परिवारों के लिए आदर्श हैं, क्योंकि इनके साइज 42 से 44.46 वर्ग मीटर के बीच हैं, जिसमें एक बेडरूम, किचन, वॉशरूम और लिविंग एरिया शामिल है। साथ ही, डीडीए इन फ्लैट्स पर 25% का विशेष छूट भी दे रहा है, जिससे ये और भी सस्ते हो जाते हैं।
लोकेशन की बात करें तो ये फ्लैट्स मुंडका रेलवे स्टेशन और दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर स्थित मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन के बेहद करीब हैं। इसके अलावा, आसपास पार्किंग की सुविधा, डीडीए का अपना पार्क, और नजदीकी सीएनजी स्टेशन जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो रहने वालों के लिए जीवन को और भी आसान बनाती हैं।
इस योजना में रुचि रखने वाले इच्छुक लोग 1 लाख रुपये की बुकिंग राशि जमा करके आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/2024/dda_details/detail-loknayakpuram-lig.html पर विजिट किया जा सकता है।
यह योजना दिल्ली में अफोर्डेबल हाउसिंग के लिहाज से एक बेहतरीन अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो शहर में अच्छे और किफायती आवास की तलाश में हैं।