मंत्री सिरसा ने दिल्ली में प्रदूषण घटने का किया दावा, AAP ने सरकार पर खड़े किए सवाल

Edited By Updated: 24 Oct, 2025 09:27 PM

delhi air quality aqi cloud seeding update

दिल्ली के बुराड़ी में क्लाउड सीडिंग के सफल ट्रायल के बाद पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली का AQI 278 दर्ज होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा हर दिन साफ हो रही है। AAP ने इस प्रयास पर सवाल उठाए और सरकार पर बहाने बनाने का...

नेशनल डेस्क : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में क्लाउड सीडिंग के सफल ट्रायल के बाद पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राज्य के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा हर दिन साफ हो रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार के इस ट्रायल और प्रयासों पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर बहाने बनाने का आरोप लगाया है।

AQI 278, हवा साफ हो रही: मंत्री सिरसा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए मंत्री सिरसा ने शुक्रवार शाम 3 बजे दिल्ली का AQI 278 दर्ज होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "यह बदलाव राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और लगातार उठाए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। दिल्ली की हवा हर बीते दिन के साथ साफ हो रही है।"

आज शाम 3 बजे दिल्ली का AQI 278 दर्ज किया गया जो साफ़ दर्शाता है कि दिल्ली की हवा हर बीते दिन के साथ साफ़ हो रही है। यह बदलाव राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और लगातार उठाए जा रहे प्रयासों का परिणाम है।

दिल्ली सरकार ने अपने Winter Plan के तहत… pic.twitter.com/E2vhbnphrl

— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) October 24, 2025

सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के तहत सड़कों पर 376 एंटी-स्मॉग गन, 266 वाटर स्प्रिंकलर, 91 मैकेनिकल रोड स्वीपर, 2000 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बसें और 2000 से अधिक टीमें तैनात की हैं। ये टीमें दिन-रात प्रदूषण से लड़ने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार साफ हवा और स्वस्थ वातावरण देने के लिए संकल्पित है। जल्द होने वाली क्लाउड सीडिंग यह साबित कर देगी कि इनोवेशन ही एकमात्र समाधान है।"

29 अक्टूबर को पहली आर्टिफिशियल रेन
बुराड़ी में आयोजित क्लाउड सीडिंग ट्रायल को ऐतिहासिक बताते हुए सिरसा ने कहा कि आईआईटी कानपुर के सहयोग से यह परीक्षण सफल रहा। ट्रायल फ्लाइट कानपुर से मेरठ, खेकड़ा, बुराड़ी, सदकपुर, भोजपुर, अलीगढ़ होते हुए वापस कानपुर लौटी। खेकड़ा-बुराड़ी के बीच और बादली क्षेत्र में क्लाउड सीडिंग फ्लेयर्स दागे गए। मौसम विभाग के अनुसार, 28-30 अक्टूबर के बीच अनुकूल मौसम होने पर 29 अक्टूबर को पहली आर्टिफिशियल रेन की उम्मीद है। यह कदम दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा।

सरकार बहाने बना रही, आप का पलटवार
वहीं, AAP के पर्यावरण नेता गोपाल राय ने दिल्ली सरकार के प्रयासों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। राजधानी के अधिकांश इलाके रेड जोन में हैं। बीजेपी सरकार के पर्यावरण मंत्री बहाने बना रहे हैं। दिल्ली के आसपास सभी राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन इनसे कोई समन्वय नहीं किया गया।"

राय ने विंटर एक्शन प्लान पर सवाल उठाते हुए कहा, "सरकार पहले सोती रही और आनन-फानन में प्लान बनाया गया, जिसमें प्रमुख हॉटस्पॉट इलाके ही शामिल नहीं किए गए। सरकार बहाने बनाने की बजाय वास्तविक काम करे, ताकि प्रदूषण कम हो।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!