दोषियों को ऐसी सजा देंगे जो दुनिया के लिए मिसाल बनेगी... दिल्ली ब्लास्ट पर बोले अमित शाह

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 08:47 PM

delhi blast amit shah statement mewat connection investigation

दिल्ली ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी ताकि कोई दोबारा ऐसी हिम्मत न करे। जांच में खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट का कनेक्शन हरियाणा के मेवात से हो सकता है, जहां अवैध...

नेशनल डेस्क : दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट को सरकार ने बीते दिन आतंकी घटना करार दिया था। इसके 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सजा दुनिया के लिए एक संदेश होगी कि कोई भी भारत पर दोबारा हमला करने की हिम्मत न करे। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मेवात से जुड़ा हो सकता है दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन
ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस धमाके का संबंध हरियाणा के मेवात क्षेत्र से हो सकता है। जांच के तहत बुधवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली पुलिस की टीम नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका स्थित बसई मेव गांव पहुंची थी, जहां कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में अवैध खनन (माइनिंग) के दौरान अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल आम है। बसई मेव और नागल गांव में चोरी-छिपे माइनिंग होती है, जिसमें विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जाता है। जांच एजेंसियों को शक है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल अमोनियम नाइट्रेट यहीं से हासिल किया गया हो सकता है। इसी एंगल को ध्यान में रखते हुए पुलिस इलाके की गहन जांच कर रही है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना मानने में देरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “दिल्ली धमाके के 50 घंटे बाद मोदी सरकार ने आखिर स्वीकार किया कि यह एक आतंकी हमला था, लेकिन पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला गया।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान की भूमिका के बिना भारत में कोई आतंकी हमला संभव है?

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, लेकिन अब की प्रतिक्रिया उस वादे के बिल्कुल विपरीत है। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय अपनी छवि चमकाने के लिए जो बड़े दावे किए थे, अब वही बयानबाजी उनके लिए चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है और देश जानना चाहता है कि इस आतंकी हमले के पीछे असली साजिशकर्ता कौन हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!