दिल्ली की मुख्यमंत्री ने स्कूल में लगाया 'सिंदूर' का पौधा, कहा – प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू किया 'एक पेड़ मां के नाम अभियान'

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 01:09 PM

delhi chief minister planted a sindoor plant in the school said one

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 'सिंदूर' का पौधा लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने आवास पर एक 'सिंदूर' का...

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 'सिंदूर' का पौधा लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने आवास पर एक 'सिंदूर' का पौधा लगाया था, जो उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह द्वारा भेंट किया गया था। इस कदम को हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति सम्मान के रूप में देखा गया। गुप्ता ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने सिंदूर का पौधा लगाया था। मैं भी ऐसा ही करना चाहती थी। ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली। आज सुबह एक जन सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया। मैंने इसे 'एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0' की शुरुआत के रूप में लगाया।"

मुख्यमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए मोदी और सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमारे सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बहनों की गरिमा बनाए रखी। मैं इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं।" पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के प्रति अपनी सैन्य प्रतिक्रिया को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था। पहलगाम आतंकवादी में हमले 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुप्ता ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने दिल्ली में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा, "इस अभियान का उद्देश्य हमारे पर्यावरण की रक्षा करना है। हम यह अभियान शुरू कर रहे हैं।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!