Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Oct, 2025 12:06 PM

राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके नंद नगरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक 23 वर्षीय युवक ने शक के चलते 20 वर्षीय एक युवती की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी...
नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके नंद नगरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक 23 वर्षीय युवक ने शक के चलते 20 वर्षीय एक युवती की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बाजार से लौटते समय हुआ हमला
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सुबह करीब 10:30 बजे नंद नगरी थाने में डी ब्लॉक स्थित घटनास्थल से सूचना मिली। एक अधिकारी ने बताया कि युवती चाकू के घाव से घायल थी। उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पास की दुकान से समोसे लेने गई थी। राहगीरों ने परिवार को बताया कि बाजार से लौटते समय आरोपी ने उस पर हमला किया। युवती ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसे स्कूल के पास पकड़ा और घर के पीछे वाली गली में चाकू मार दिया।
यह भी पढ़ें: Air India Accident: लंदन से IVF के लिए आए थे भारत, मौत के बाद अब सेंटर में इंतज़ार कर रहा ‘अनाथ भ्रूण’, जानें क्या होगा?
शक बना हत्या का कारण
पुलिस सूत्रों के अनुसार नंद नगरी निवासी आरोपी युवक को शक था कि युवती किसी और शख्स से बात करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई जिसके बाद मामला गरमा गया और युवक ने गुस्से में आकर युवती को चाकू मार दिया। वहीं पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पिछले दो-तीन महीनों से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था।
पिता ने कहा, "उसने हमें दो-तीन महीने पहले बताया था कि वह उसे परेशान कर रहा है। हमने उसके परिवार को सूचित किया लेकिन पुलिस के पास नहीं गए। अगर हम जाते तो शायद यह घटना न होती।"
पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने हाल ही में नौकरी पाने और परिवार का पेट पालने के लिए कंप्यूटर सीखना शुरू किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।