Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Sep, 2020 03:40 PM

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में स्थित कचरे के...
नेशनल डेस्कः दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में स्थित कचरे के प्लांट में लगी थी।
इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अस्पताल की बिल्डिंग से धुआं निकलता दिखने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल की बिल्डिंग खाली करा ली गई। बता दें कि सफदरजंग अस्पताल एक कोविड केयर सेंटर भी है।