Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Oct, 2025 09:14 AM

दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 16 इलाकों का Air Quality Index (AQI) रेड अलर्ट यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आसमान में धुंध और जहरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है।...
नेशनल डेस्क। दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 16 इलाकों का Air Quality Index (AQI) रेड अलर्ट यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। आसमान में धुंध और जहरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
शिकागो विश्वविद्यालय की Air Quality Life Index (AQLI) रिपोर्ट 2025 के अनुसार दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का PM 2.5 लेवल WHO के मानक से 20 गुना ज्यादा पाया गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई लोगों ने बिना जरूरत घर से निकलना बंद कर दिया है जबकि बाकी लोग मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं।
इन इलाकों में सबसे खराब है हवा
दिल्ली के आनंद विहार में AQI 403 दर्ज हुआ जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा—
NCR में भी नहीं सुधरे हालात
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक है।
GRAP-2 लागू, सरकार सख्त मोड में
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-2 (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया है। इस स्टेज के तहत—
-
निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों पर सख्त निगरानी
-
सड़कों पर नियमित सफाई और पानी का छिड़काव
-
खुले में कचरा या कूड़ा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध
-
धूल फैलाने वाले कामों पर रोक
2000 टीमें और एंटी-स्मॉग गन तैनात
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ी तैयारी की है। करीब 2000 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं। साथ ही 376 एंटी-स्मॉग गन, 266 वाटर स्प्रिंकलर और 91 रोड स्वीपर मशीनें GPS सिस्टम के साथ एक्टिव हैं।
राहत कब मिलेगी?
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में Artificial Rain (कृत्रिम बारिश) की योजना पर काम हो रहा है। इससे प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार की संभावना जताई जा रही है।