Emergency Landing: दिल्ली में टला बड़ा हादसा, प्लेन के इंजन में लगी आग, 30000 फीट ऊंचाई पर  अटकीं यात्रियों की सांसें

Edited By Updated: 31 Aug, 2025 03:21 PM

delhi plane s engine caught fire emergency landing made

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। एअर इंडिया की इंदौर जाने वाली फ्लाइट AI2913 के इंजन में उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई। इंजन से आग की लपटें निकलते देख करीब 30,000 फीट की ऊंचाई पर सवार यात्रियों की सांसें अटक गई।

नेशनल डेस्क। दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत (फायर इंडिकेशन) मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। इस घटना के बाद पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी 180 यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।

पायलट ने तुरंत इंजन बंद किया

एअर इंडिया के अनुसार यह घटना फ्लाइट AI2913 के साथ हुई। टेक-ऑफ के तुरंत बाद कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन से संबंधित फायर अलर्ट मिला। स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्रू ने तुरंत इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया।

यह भी पढ़ें: Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, नंदू गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार

सभी यात्री और क्रू सुरक्षित

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच चल रही है। यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है जो जल्द ही उड़ान भरेगा।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस पूरी घटना के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमानन क्षेत्र में तकनीकी सुरक्षा को लेकर लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है और यह घटना दिखाती है कि आपात स्थिति में स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन कितना महत्वपूर्ण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!