Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनीष सिसोदिया की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 09:56 PM

delhi red fort car blast political reactions

सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। हादसे में 13 लोगों की मौत और करीब 24 घायल हुए। धमाके के बाद राहुल गांधी, ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी और मनीष सिसोदिया सहित कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित...

नेशनल डेस्क : सोमवार देर शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के निकट एक कार में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाम करीब सात बजे हुए इस जोरदार विस्फोट के कारण न केवल कार में आग लगी, बल्कि आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। इस भयावह घटना में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आइए जानते हैं, किस नेता ने क्या कहा—

राहुल गांधी ने जताया गहरा दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धमाके पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।

इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 10, 2025

प्रियंका गांधी ने दिवंगतों के प्रति संवेदना जताई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
 

दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 10, 2025

मनीष सिसोदिया ने कहा—आतंक का जवाब एकजुटता से दें
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी घटना पर चिंता जताते हुए कहा, “दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दिल्ली और देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें—यही मेरी कामना है। ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ी ताकत है। आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।”

दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रार्थना है कि दिल्ली और देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें।

ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ी ताकत है- आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।

— Manish Sisodia (@msisodia) November 10, 2025

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!