School Closed: 20, 22, 23 अक्टूबर अवकाश की घोषणा, जानें आपके राज्यों में कब बंद रहेंगे स्कूल-काॅलेज

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 10:34 AM

diwali holidays school holidays bank holidays government holidays 20 october

देश भर में इस वर्ष भी स्कूलों में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर अवकाशों का दौर शुरू हो गया है। कई राज्यों ने पहले ही त्योहारी छुट्टियों की तिथियां जारी कर दी हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक ने स्कूलों को बंद रखने की अवधि तय की है ताकि...

नेशनल डेस्क: देश भर में इस वर्ष भी स्कूलों में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर अवकाशों का दौर शुरू हो गया है। कई राज्यों ने पहले ही त्योहारी छुट्टियों की तिथियां जारी कर दी हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक ने स्कूलों को बंद रखने की अवधि तय की है ताकि विद्यार्थी और शिक्षक त्योहार की खुशियां शांतिपूर्वक मना सकें।

राज्यों का अवकाश कैलेंडर — जानें कब स्कूल बंद रहेंगे
राजस्थान:
अवकाश पहले से प्रारंभ, 12 दिन तक बंद
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के आदेशानुसार, राजस्थान के राज्य स्कूल अब 13 अक्टूबर से अवकाश में चले गए हैं। पहले यह अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तय था, लेकिन अब इसे 12 दिनों की अवधि में शुरू कर दिया गया है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और कोटा मंडलों में सभी सरकारी तथा निजी स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे।

बिहार: दीपावली और छठ दोनों पर्वों के लिए लंबी छुट्टी
बिहार सरकार ने विद्यालयों को 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। राज्य के सभी जिलों, सरकारी और निजी स्कूलों में इस अवधि में अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने यह निर्णय सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश: तीन दिन का अवकाश + रविवार
उत्तर प्रदेश के स्कूल 20 अक्टूबर (दीपावली), 22 अक्टूबर (गोवर्धन पूजा) और 23 अक्टूबर (भाई दूज) को बंद रहेंगे। इसके अलावा 19 अक्टूबर (रविवार) को पहले से तय छुट्टी थी, जिससे छात्रों को चार दिन की लगातार छुट्टी मिल जाएगी। यह निर्णय प्रदेश के सभी बेसिक, माध्यमिक और राजकीय स्कूलों के लिए लागू होगा।

कर्नाटक: जाति सर्वे के चलते पहले से ही अवकाश
कर्नाटक ने 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अवकाश की घोषणा पहले ही कर दी थी। यह कदम राज्य में चल रहे जाति सर्वेक्षण (Caste Survey) को सुचारू रूप से चलाने के लिए लिया गया। इस अवधि में शिक्षक प्रशासनिक योगदान देंगे और स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

पंजाब में छुट्टी का ऐलान
20 अक्टूबर को दीवाली, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा, जबकि 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरगद्दी दिवस पर भी कर्मचारियों को सरकारी छुट्टी मिलेगी।

कब है इस वर्ष की दीपावली?
इस वर्ष दीपावली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर में प्रारंभ होगी और अगले दिन शाम तक चली जाएगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में रहेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!