Edited By Radhika,Updated: 05 Sep, 2025 05:49 PM

GST Rates में कटौती के बाद अब लग्जरी कारों की कीमतों में भी भारी गिरावट आ सकती है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया का मानना है कि इस बदलाव से उनकी लग्जरी कारों की कीमतें 5-8% तक कम हो सकती हैं। यह घोषणा GST Council द्वारा वाहन श्रेणियों में किए गए बड़े सुधारों...
ऑटो डेस्क : GST Rates में कटौती के बाद अब लग्जरी कारों की कीमतों में भी भारी गिरावट आ सकती है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया का मानना है कि इस बदलाव से उनकी लग्जरी कारों की कीमतें 5-8% तक कम हो सकती हैं। यह घोषणा GST Council द्वारा वाहन श्रेणियों में किए गए बड़े सुधारों के बाद की गई है।
क्या है नया बदलाव?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि नए GST नियमों से दहन इंजन वाले वाहन (ICE) और हाइब्रिड वाहनों को फायदा होगा। इन पर जीएसटी दर 40% तक कम हो गई है। पहले इन वाहनों पर 48% से 50% तक टैक्स लगता था। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर जीएसटी 5% पर ही रहेगी, जिससे उनकी कीमत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

अय्यर ने कहा कि इस सरलीकरण से हाइब्रिड और पेट्रोल/डीजल कारों के बीच का अंतर खत्म हो गया है, क्योंकि अब दोनों को एक ही श्रेणी में रखा गया है। जल्द ही ब्रांड द्वारा नई कीमतों का ऐलान किया जाएगा।
डीलरों को हो सकता है नुकसान
इस बदलाव से डीलरों के लिए एक नई समस्या खड़ी हो गई है। उनके पास जो पुराना स्टॉक है, उस पर उन्होंने ऊंचे टैक्स रेट पर GST दी है। अनुमान है कि इससे डीलरों को लगभग 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। वित्त मंत्रालय ने इस समस्या को स्वीकार कर जल्द ही इस पर कोई समाधान निकालने की उम्मीद है।
त्योहारों में बंपर बिक्री की उम्मीद
इन चुनौतियों के बावजूद संतोष अय्यर को उम्मीद है कि जीएसटी कटौती और मजबूत मांग के चलते कंपनी का यह साल "अब तक का सबसे अच्छा त्योहारी सीजन" होगा। वहीं उन्होंने रुपये के मुकाबले यूरो की कमजोर स्थिति को लेकर आगाह किया है, जिससे भविष्य में कीमतों पर फिर से दबाव पड़ सकता है।