Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Nov, 2025 12:32 PM

उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह को हल्के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 3.7 दर्ज की गई। अचानक धरती हिलने से घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं...
नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह को हल्के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 3.7 दर्ज की गई। अचानक धरती हिलने से घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
तीव्रता और समय
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 3.7 दर्ज की गई जिसे हल्की तीव्रता वाला भूकंप माना जाता है। यह घटना सुबह 10:27 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: New Rules 1 December: 1 दिसंबर से होंगे अहम बदलाव, जेब पर पड़ने वाला है असर! पेंशनर्स ज़रूर जान लें यह ज़रूरी नियम
लोगों में दिखा दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक ही महसूस हुए लेकिन डर के मारे लोग तुरंत अपने घरों और इमारतों से निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे। जिला प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद अलर्ट जारी कर दिया और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए राहत टीमों (Relief Teams) को तैयार रहने का निर्देश दिया।
किसी नुकसान की खबर नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हल्के भूकंप से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है और संपत्ति को भी किसी तरह का नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञ इस क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।