वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर ECI का पत्र—‘समय पर उठाया गया होता, तो सब सुधर सकता था’

Edited By Updated: 17 Aug, 2025 04:37 AM

eci s letter on voter list irregularities   had it been raised on time everyth

चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) ने विपक्ष के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद सफाई जारी की है। आयोग ने कहा कि अगर समय पर ‘दावे एवं आपत्तियां’ (Claims & Objections) की अवधि में त्रुटियों को स्पष्ट रूप से उजागर किया गया...

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) ने विपक्ष के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद सफाई जारी की है। आयोग ने कहा कि अगर समय पर ‘दावे एवं आपत्तियां’ (Claims & Objections) की अवधि में त्रुटियों को स्पष्ट रूप से उजागर किया गया होता, तो उन्हें तुरंत ठीक किया जा सकता था।

क्या कहता है चुनाव आयोग?

संदर्भ और हालात

  • राहुल गांधी और विपक्षी दलों ने हाल ही में ‘Vote Adhikar Yatra’ की शुरुआत बिहार में की है, ताकि मतदाता अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़े और वोटर लिस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों पर सवाल उठे।

  • बिहार में पिछले कुछ दिनों में Special Intensive Revision (SIR) के तहत मतदाता रजिस्टरों में बड़े पैमाने पर संशोधन किए गए हैं, जिससे कुछ मतदाताओं को हटाए जाने या जुड़ने की प्रक्रिया में विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि इससे संवेदनशील और कमजोर Bevölkerung वंचित हो सकती है।

  • इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने ईसीआई को निर्देश दिया है कि वह बिहार की SIR में हटाए गए 65 लाख मतदानकर्ताओं की जिला-वार सूची motivos (कारण) के साथ प्रकाशित करे और समय-सीमा बढ़ाते हुए सुझाव स्वीकार करे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!