Elon Musk का भविष्य को लेकर बड़ा दावा: AI युग में न नौकरी की जरूरत, न पैसों की...

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 01:47 PM

elon musk s big claim about the future in the ai era there s no need for

दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के दौर में प्रवेश कर रही है। इसी बीच टेस्ला और स्पेसX के CEO एलन मस्क ने भविष्य को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है।

नेशनल डेस्क: दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के दौर में प्रवेश कर रही है। इसी बीच टेस्ला और स्पेसX के CEO एलन मस्क ने भविष्य को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि आने वाले वर्षों में ऐसा समय आएगा, जब इंसानों को न नौकरी करने की जरूरत होगी और न ही पैसों की कोई अहमियत रह जाएगी। हर जरूरत AI और रोबोट अपने आप पूरी कर देंगे।

AI के कारण पैसों का महत्व खत्म हो जाएगा
एक अंतरराष्ट्रीय फोरम में बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि जैसे-जैसे AI और रोबोटिक सिस्टम विकसित होते जाएंगे, पैसों की भूमिका धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में मनुष्य को केवल बिजली और संसाधनों की जरूरत होगी, बाकी सब कुछ AI अपने आप संभाल लेगा। मस्क ने साइंस फिक्शन लेखक Iain Banks की Culture Series का उदाहरण देते हुए कहा कि यह किताबें ऐसे समाज को दिखाती हैं जहाँ तकनीक इंसान की लगभग हर जरूरत बिना किसी मेहनत के पूरी कर देती है।

नौकरी नहीं, केवल ‘शौक’ बन जाएगा काम
मस्क के अनुसार आने वाले समय में काम करना इंसानों के लिए मजबूरी नहीं बल्कि एक ऐच्छिक गतिविधि बन जाएगी। उनका कहना है कि “लोग नौकरी इसलिए नहीं करेंगे कि उन्हें जरूरत है, बल्कि इसलिए कि उन्हें कोई विशेष काम करना पसंद है। काम एक शौक की तरह होगा जैसे बागवानी, पेंटिंग या वीडियो गेम।” इस बदलाव से समाज की संरचना और जीवनशैली में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।

Tesla Optimus और Universal High Income का विजन
मस्क ने बताया कि टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus दुनिया में गरीबी खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जब मशीनें सभी जरूरी काम संभाल लेंगी, तब सरकारों को लोगों को Universal High Income देनी होगी, जो सामान्य बेसिक इनकम से कहीं अधिक होगी। इस तरह हर व्यक्ति बिना किसी आर्थिक चिंता के जीवन जी सकेगा।

फोरम में Jensen Huang के साथ दिलचस्प बातचीत
U.S.-Saudi Investment Forum में मस्क और Nvidia के CEO Jensen Huang के बीच AI के भविष्य पर चर्चा हुई।
मस्क ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा— अगर पैसा ही अप्रासंगिक हो गया, तो कमाई और शेयर मार्केट का क्या मतलब? दोनों ने इस बात पर मुस्कुराते हुए पानी की बोतलें टकराईं, जो इस बात का संकेत थी कि टेक उद्योग के दिग्गज आने वाले समय में AI को कितना निर्णायक मानते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!