8th Pay Commission लेवल-4 स्टेनोग्राफर की सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी! इन-हैंड सैलरी 80,000 से भी उपर...

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 10:36 AM

employees level 4 posts  grade d stenographer 8th pay commission

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आने वाले दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकते हैं। खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो लेवल-4 की पोस्ट, जैसे ग्रेड D स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल, 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर जो नई जानकारी सामने आ रही...

नेशनल डेस्क: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आने वाले दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकते हैं। खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो लेवल-4 की पोस्ट, जैसे ग्रेड D स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल, 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर जो नई जानकारी सामने आ रही है, वह सरकारी कर्मचारियों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हो सकती है।

अभी कितनी सैलरी मिलती है लेवल-4 कर्मचारियों को?
वर्तमान में लेवल-4 स्टेनोग्राफर की बेसिक सैलरी 25,500 रुपये प्रतिमाह है। इसके साथ कर्मचारियों को
-महंगाई भत्ता (DA)
-यात्रा भत्ता (TA)
और अन्य सरकारी लाभ मिलते हैं।
इन सबको जोड़कर, एक कर्मचारी की इन-हैंड सैलरी करीब 35,000 से 40,000 रुपये प्रति माह के बीच होती है।

8वां वेतन आयोग क्या बदल सकता है?
8वें वेतन आयोग की चर्चा ने फिर से जोर पकड़ा है, और अगर यह लागू होता है, तो लेवल-4 पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
इस बढ़ोतरी की गणना के लिए सबसे अहम होता है फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor)।
7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिससे न्यूनतम वेतन 7,000 से बढ़कर 18,000 रुपये हुआ था।

अब 8वें वेतन आयोग के लिए तीन प्रस्तावित फिटमेंट फैक्टर सामने आए हैं:
1.92
2.08
2.86
अगर सरकार 2.86 फिटमेंट फैक्टर को लागू करती है, तो
न्यूनतम वेतन 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये तक पहुंच सकता है।

 स्टेनोग्राफर को कितना फायदा हो सकता है?
-यदि यही अनुपात लेवल-4 स्टेनोग्राफर पर लागू होता है, तो:
-उनकी नई बेसिक सैलरी लगभग 72,930 रुपये प्रति माह हो सकती है।
-यानी मौजूदा बेसिक सैलरी 25,500 रुपये से लगभग 47,000 रुपये की सीधी बढ़ोतरी।
-इसके साथ-साथ DA, TA और HRA जैसे अन्य भत्तों में भी प्राकृतिक रूप से इजाफा होगा।
-इससे इन-हैंड सैलरी 80,000 से ऊपर भी जा सकती है।

क्या कहता है पिछला अनुभव?
7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में जो बढ़ोतरी हुई थी, उसने काफी राहत दी थी। अगर सरकार 8वां वेतन आयोग इसी आधार पर लागू करती है, तो न सिर्फ स्टेनोग्राफरों बल्कि अन्य लेवल के कर्मचारियों को भी अच्छा लाभ मिलेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!