Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 May, 2025 06:04 PM

अगर आप भी अपना पुराना सामान ऑनलाइन बेचते हैं, तो सावधान हो जाइए। हाल ही में ओडिशा में रहने वाले 21 वर्षीय इंजीनियर सुभ्रा जेना साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए।
नेशनल डेस्क: अगर आप भी अपना पुराना सामान ऑनलाइन बेचते हैं, तो सावधान हो जाइए। हाल ही में ओडिशा में रहने वाले 21 वर्षीय इंजीनियर सुभ्रा जेना साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। इस घटना में उन्होंने अपना पुराना सोफा बेचने के लिए ऑनलाइन एड पोस्ट किया था, लेकिन एक स्कैमर ने उन्हें जाल में फंसा लिया और उनका बैंक अकाउंट खाली कर दिया।
यह घटना 8 मई को हुई, जब सुभ्रा ने अपने सोफे को 10 हजार रुपए में बेचने के लिए ऑनलाइन एड डाला। स्कैमर ने यह एड देखा और सुभ्रा से संपर्क किया। उसने खुद को एक फर्नीचर डीलर राकेश कुमार शर्मा बताया और सोफा खरीदने की इच्छा जताई। बाद में, दोनों के बीच 8,000 रुपए में डील तय हुई। पेमेंट के लिए स्कैमर ने सुभ्रा से बैंक डिटेल्स मांगी।
पहले तो पेमेंट फेल हो गई, फिर स्कैमर ने सुभ्रा से अपनी मां का बैंक डिटेल्स मांग लिया। सुभ्रा ने बिना सोचे समझे मां के बैंक डिटेल्स भी दे दिए। इसके बाद स्कैमर ने दोनों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने शुरू कर दिए।
10 मई को सुभ्रा को बताया गया कि उसके खाते से 5.22 लाख रुपए डेबिट हो गए हैं, और स्कैमर ने पैसे वापस करने का वादा किया। लेकिन कुछ समय बाद स्कैमर का नंबर बंद हो गया, और जब सुभ्रा ने अपने अकाउंट को चेक किया, तो पता चला कि कुल 5,21,519 रुपए निकाल लिए गए थे।