' टुकड़े मत करना, बॉडी मुझे दे दो...', बेंगलुरु भगदड़ में इकलौते बेटे को खो चुके पिता का छलका दर्द

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 01:13 PM

father who lost his only son in the bengaluru stampede expressed his pain

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के जश्न का माहौल एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। बुधवार रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब हजारों...

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के जश्न का माहौल एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। बुधवार रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर आरसीबी की पहली ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। इस हादसे में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया।

एक पिता ने खोया इकलौता बेटा
हादसे के बाद पिता की पीड़ा सामने आई है, जिन्होंने इस भगदड़ में अपना इकलौता बेटा खो दिया। उन्होंने रोते हुए कहा, "पोस्टमार्टम मत करो, उसकी बॉडी मुझे दे दो, टुकड़े मत करना..." पिता ने बताया कि उनका बेटा बिना बताए कार्यक्रम में आया था और अब वे उसे कभी नहीं देख पाएंगे।

कैसे हुआ हादसा?
भीड़ का नियंत्रण तब बिगड़ गया, जब फ्री टिकट मिलने की अफवाह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इसी अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग दब गए और कुछ बेहोश हो गए। कार्यक्रम स्थल के बाहर स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जांच के आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि 15 दिन में रिपोर्ट पेश की जाएगी। डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने भीड़ को नियंत्रित न कर पाने के लिए खेद जताते हुए कहा कि युवा फैंस पर बल प्रयोग करना उचित नहीं था।

घायलों का इलाज जारी, प्रशासन सतर्क
घायलों को बेंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मेडिकल टीम और पुलिस मौके पर तैनात हैं। राज्य सरकार ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की बात कही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!