UAE में डर का माहौल! मंडरा रहा यह खतरा, इस भविष्यवाणी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 10:23 AM

fear grips uae as scientists warn of invisible threat

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय मौसम केंद्र (NCM) ने देश के लिए एक महत्वपूर्ण मौसम अलर्ट जारी किया है। धूल, धूप और गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले यूएई में खासकर दुबई, शारजाह और अबू धाबी जैसे शहरों में 3 से 7 नवंबर तक मौसम अस्थिर (Unstable) रहने...

नेशनल डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय मौसम केंद्र (NCM) ने देश के लिए एक महत्वपूर्ण मौसम अलर्ट जारी किया है। धूल, धूप और गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले यूएई में खासकर दुबई, शारजाह और अबू धाबी जैसे शहरों में 3 से 7 नवंबर तक मौसम अस्थिर (Unstable) रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

 

PunjabKesari

 

अस्थिर मौसम का पूर्वानुमान

NCM ने आने वाले दिनों के लिए जो भविष्यवाणी की है उसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

बादल और बारिश: आने वाले दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मंगलवार से देश के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है।

तेज़ हवाएं: मौसम विभाग ने कहा है कि देश में कभी भी तेज हवाओं के चलने की संभावना है जिनकी गति 10-25 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

समुद्र पर असर: तेज़ हवाओं की वजह से समुद्र भी अशांत हो सकता है।

 

 

 

तापमान: कुछ दिनों में तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

नमी: कुछ तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में सुबह के समय नमी (Humidity) रहने की संभावना है।

PunjabKesari

 

मौसमी बदलाव और कारण

NCM के अनुसार ये परिस्थितियां शरद ऋतु से सर्दियों में मौसमी परिवर्तन (Seasonal Transition) को दर्शाती हैं। इस परिवर्तन के कारण बादल बनने की संभावना बढ़ जाती है खासकर पश्चिमी और तटीय क्षेत्रों में जिससे अलग-अलग स्थानों में बारिश और ठंड बढ़ने लगती है। पिछले कुछ हफ्तों से देश को प्रभावित कर रहा एक निम्न-दाब तंत्र (Low-Pressure System), सर्दियों के आधिकारिक रूप से शुरू होने से महीनों पहले बारिश और ठंडा तापमान लाता रहेगा।

यह पहला मामला नहीं है। अभी हाल ही में यूएई के खास शहरों में गिने जाने वाले फजीरा के उत्तर में वादी कुब में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई थी जिसका वीडियो भी खूब चर्चित हुआ था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!