Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Sep, 2025 08:12 AM

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्कूलों में ‘लॉकडाउन’ जैसा माहौल पैदा कर दिया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे इलाकों में बीते कई दिनों से एक मादा तेंदुआ और उसके शावक खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे न केवल रहवासी बल्कि स्कूलों के बच्चे भी डर...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्कूलों में ‘लॉकडाउन’ जैसा माहौल पैदा कर दिया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे इलाकों में बीते कई दिनों से एक मादा तेंदुआ और उसके शावक खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे न केवल रहवासी बल्कि स्कूलों के बच्चे भी डर के साये में जी रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को बड़ा कदम उठाना पड़ा है — स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है और पढ़ाई को अस्थायी रूप से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया है।
तेंदुए की मौजूदगी बनी बच्चों के लिए खतरा
यह मामला इटारसी के पथरौटा पावर ग्रिड परिसर और आसपास के ग्रामीण इलाकों का है, जहां बीते आठ दिनों से तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों के करीब आ जाती है। कुछ दिन पहले एक शावक की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से तेंदुए का व्यवहार और आक्रामक हो गया है।
केंद्रीय विद्यालय और टैगोर स्कूल बंद
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए टैगोर विद्या मंदिर स्कूल ने 4 से 13 सितंबर तक छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी तेंदुए की हलचल देखी गई है। प्रिंसिपल के मुताबिक, पहले तीन दिन की छुट्टी दी गई थी, लेकिन वन विभाग द्वारा तेंदुए को न पकड़ पाने के चलते छुट्टी को 10 दिन तक बढ़ाना पड़ा।
पिंजरों से घेराबंदी, लेकिन पकड़ से दूर तेंदुआ
वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। तवा बफर रेंज के धांसई इलाके में तेंदुए की लगातार गतिविधि देखी जा रही है, जहां वह ग्रामीणों के पालतू पक्षियों को भी अपना शिकार बना रहा है। विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो अतिरिक्त पिंजरे लगाए हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
पहले भी हो चुका है रेस्क्यू, फिर लौटा खतरा
इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुए को रेस्क्यू किया गया था। खखरापुरा गांव के पास पिंजरा लगाकर एक तेंदुए को पकड़ा गया था, जो कई गांवों में दहशत फैला रहा था। इसके बावजूद, इलाके में फिर से तेंदुए की वापसी ने वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑनलाइन क्लासेस बना सहारा
स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। शिक्षक वर्चुअल मोड से पढ़ाई करवा रहे हैं और अभिभावकों से कहा गया है कि वे बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें और पढ़ाई में सहयोग करें।