सिनेमा जगत को लगा बडा़ झटका, जानिए फेमस एक्टर की मौत के पीछे कैसे आर्थिक तंगी सबसे बड़ी वजह

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 11:59 AM

fish venkat telugu actor death telugu cinema famous comedian

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे वेंकट का इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। दुर्भाग्यवश आर्थिक तंगी के कारण जरूरी किडनी...

नेशनल डेस्क: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे वेंकट का इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। दुर्भाग्यवश आर्थिक तंगी के कारण जरूरी किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गई। फिल्म ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ में उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वेंकट के परिवार ने बताया कि डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी लेकिन महंगे इलाज के खर्च को वह वहन नहीं कर सके। उनकी बेटी श्रावंथी ने इस इलाज के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की अपील भी की थी, लेकिन वह मदद समय पर नहीं मिल सकी। बीमारी के चलते वेंकट की सेहत लगातार खराब होती गई और अंततः अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। यह घटना फिल्मी दुनिया में आर्थिक तंगी की समस्या को उजागर करती है, जहाँ कई कलाकार संघर्ष कर रहे हैं।

दो दशकों का रंगीन करियर

फिश वेंकट ने लगभग 20 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। उनका जन्म 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में हुआ था। उन्होंने 2000 में फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से अभिनय की शुरुआत की। शुरुआत में वे निगेटिव रोल्स करते थे, लेकिन बाद में कॉमेडी में भी अपनी खास पहचान बनाई। ‘गब्बर सिंह’, ‘अधूर’, ‘डीजे टिल्लू’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई। उनकी कॉमेडी का अंदाज और विलेन की भूमिका दोनों ही यादगार रही।

किडनी और लिवर की बीमारी ने घेरा

वेंकट को किडनी और लिवर से जुड़ी गंभीर समस्याएं थीं। पिछले कई महीनों से वे इन बीमारियों से जूझ रहे थे। डॉक्टरों ने समय-समय पर इलाज और ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन आर्थिक वजहों से वह इलाज पूरा नहीं हो सका। बीमारी ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला और इलाज की कमी से उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

परिवार की आर्थिक स्थिति और मदद की गुहार

वेंकट के परिवार ने कई बार आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई। उनकी बेटी श्रावंथी ने सोशल मीडिया पर भी अपील की थी ताकि उनके पिता का इलाज हो सके। इस अपील के बावजूद जरूरी धनराशि इकट्ठा नहीं हो सकी। यह घटना कई कलाकारों के लिए एक चिंता का विषय है जो चिकित्सा खर्च नहीं उठा पाते।

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान

फिश वेंकट के निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उनके जाने से न केवल फिल्मी दुनिया बल्कि उनके चाहने वालों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी कॉमेडी और विलेन की भूमिकाएं लंबे समय तक याद रखी जाएंगी। इंडस्ट्री में आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम की जरूरत पर यह घटना एक गंभीर चेतावनी भी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!