अभी और सताएगी कड़ाके की ठंड, कहीं कोहरा तो कहीं कोल्ड वेव का अर्लट; जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jan, 2025 11:45 AM

fog and cold wave alert know what will be the weather in north india

उत्तर भारत में मौसम में बदलाव जारी है। दिन में धूप से ठंड में थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात को सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक,...

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में मौसम में बदलाव जारी है। दिन में धूप से ठंड में थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात को सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम में बदलाव हो सकता है।
PunjabKesari
मौसम विभाग का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, और हरियाणा में शीतलहर का खतरा बढ़ गया है। वहीं, दिल्ली में मौसम आज शुष्क रहेगा, लेकिन अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है।
PunjabKesari
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना
दिल्ली और एनसीआर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दिन में धूप से हल्की राहत मिल रही है, लेकिन रात को ठंडी हवाओं से ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में बारिश हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभ एक साथ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंच सकते हैं, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिल सकता है।
PunjabKesari
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर और कोहरा
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में आज भी धुंध रहने की संभावना है, जबकि हरियाणा के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में पाला पड़ने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, राज्य के सात जिलों में शीतलहर और छह जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
PunjabKesari
राजस्थान और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। कश्मीर में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। 31 जनवरी को 40 दिवसीय चिल्लई कलां का समापन होगा और फिर 1 फरवरी से चिल्लई-खुर्द और चिल्लई-बच्चा का मौसम शुरू होगा, जिसमें ठंड की तीव्रता कम रहेगी।
PunjabKesari
बिहार और अन्य राज्यों में कोहरा
बिहार के 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर के साथ कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम में हो रहे इन बदलावों के कारण ठंड और सर्द हवाओं का असर आगे और बढ़ने की संभावना है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!