'मैं खुद कर्ज में हूं...,' CBI चार्जशीट पर बोले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Updated: 25 May, 2025 07:27 PM

former governor satyapal malik spoke on cbi chargesheet

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। ये चार्जशीट किरु जल विद्युत परियोजना से जुड़े 2200 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार को लेकर दायर की गई है।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। ये चार्जशीट किरु जल विद्युत परियोजना से जुड़े 2200 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार को लेकर दायर की गई है। इस घोटाले की जांच लंबे समय से चल रही थी, और अब CBI ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व राज्यपाल का नाम भी जोड़ दिया है। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

अस्पताल से दिया जवाब – "डरा नहीं हूं"

इस पूरे विवाद के बीच सत्यपाल मलिक इन दिनों दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अस्पताल से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा "मैं पिछले लगभग 2 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हूं और अभी दो दिन पहले सीबीआई ने मेरे ऊपर चार्जशीट दाखिल की है। मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि मैं किसान का बेटा हूं और स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह द्वारा स्थापित सिद्धांतों का पालन करता रहा हूं।" सत्यपाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा कि वे इस चार्जशीट से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने खुद को ईमानदार बताया और अपने राजनीतिक जीवन की पारदर्शिता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्होंने खुद इस भ्रष्टाचार की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी थी। उन्होंने इस टेंडर को कैंसिल भी कर दिया था, लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद यह फिर से जारी कर दिया गया। मलिक ने CBI और ED जैसी जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा "अगर आप वाकई ईमानदार हो तो देश को बताओ कि मेरी संपत्ति कितनी बढ़ी है। अगर नहीं बढ़ी है, तो झूठे आरोप मत लगाओ।" उन्होंने दावा किया कि वे आज भी एक कमरे के मकान में रहते हैं और खुद कर्ज में डूबे हैं।

पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे संबोधित करते हुए कहा: "मैंने जिस भ्रष्टाचार की आपको जानकारी दी थी, उसकी जांच कहां तक पहुंची? आज मुझे ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां उन्हें झूठा साबित करने की कोशिश कर रही हैं और देशवासियों के मन में उनके खिलाफ नफरत भरी जा रही है।

तानाशाही के खिलाफ खड़ा हूं - मलिक

अपनी बात को खत्म करते हुए मलिक ने लिखा "मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ इस तानाशाही सरकार के सामने मजबूती से खड़ा हूं।" यह बयान बताता है कि पूर्व राज्यपाल अब इस मुद्दे को सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई के रूप में भी देख रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!