Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Sep, 2024 04:59 PM
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही गृहणियों को भी फायदा हुआ है, क्योंकि पहले...
नेशनल डेस्क: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही गृहणियों को भी फायदा हुआ है, क्योंकि पहले उन्हें बिजली बिल में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे।
भगवंत मान सरकार ने सुविधाओं में बढ़ोतरी की
लोगों का कहना है कि पहले बिजली नहीं आती थी और बिल भी बहुत ज्यादा देना पड़ता था, लेकिन अब बिजली आ रही है और बिल शून्य हैं। भगवंत मान सरकार ने लोगों को काफी सुविधाएं दी हैं और लोगों पर आर्थिक बोझ भी कम हुआ है। पहले जहां लोग बिजली बिल के लिए हजारों रुपए चुकाते थे, वहीं अब कनेक्शन लेने लगे हैं। इससे जरूरतमंद परिवार अपने घरों में आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग करने लगे हैं। लोग इन प्रयासों के लिए पंजाब सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।