Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर उतार-चढ़ाव, जानें कितने रुपए का बिक रहा है 10 ग्राम गोल्ड, फटाफट करें चेक लेटेस्ट रेट

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 01:35 PM

gold and silver prices fluctuate again today know how much 10 grams of gold

सोने और चांदी की कीमतों में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सोना कुछ स्थिर रहा, वहीं चांदी ने एक बार फिर तेजी दिखाई है। आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में आज के गोल्ड और सिल्वर के रेट और जानें क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ आगे की दिशा को लेकर। राजधानी...

नेशनल डेस्क: सोने और चांदी की कीमतों में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सोना कुछ स्थिर रहा, वहीं चांदी ने एक बार फिर तेजी दिखाई है। आइए जानते हैं प्रमुख शहरों में आज के गोल्ड और सिल्वर के रेट और जानें क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ आगे की दिशा को लेकर। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत अब 1,25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,15,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

प्रमुख शहरों में सोने के ताजा दाम (₹ प्रति 10 ग्राम)
शहर    22 कैरेट    24 कैरेट
दिल्ली    ₹1,15,190    ₹1,25,650
मुंबई    ₹1,15,040    ₹1,25,500
अहमदाबाद    ₹1,15,090    ₹1,25,550
चेन्नई    ₹1,15,040    ₹1,25,500
कोलकाता    ₹1,15,040    ₹1,25,500
जयपुर    ₹1,15,190    ₹1,25,650
लखनऊ    ₹1,15,190    ₹1,25,650
भोपाल    ₹1,15,090    ₹1,25,550


वैश्विक बाजार में सोने की संभावनाएं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दिशा को लेकर प्रमुख बैंकों ने नए अनुमान जारी किए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक का अनुमान है कि 2026 के अंत तक सोने की कीमत 5,200 से 5,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने भी सोने के लिए 4,900 डॉलर प्रति औंस का लक्ष्य तय किया है। इससे साफ है कि निवेशकों के बीच अब भी सोने को लेकर भरोसा कायम है, हालांकि अल्पकाल में कीमतें स्थिर या सीमित दायरे में रह सकती हैं।

चांदी ने दिखाई रफ्तार
जहां सोना फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। 13 नवंबर को चांदी का भाव ₹1,62,100 प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। विदेशी बाजारों में भी सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण चांदी फिलहाल एक बेहतर निवेश विकल्प मानी जा रही है।

क्यों घट-बढ़ रही हैं कीमती धातुओं की कीमतें?
सोना और चांदी की कीमतें कई घरेलू और वैश्विक कारणों से प्रभावित होती हैं —
➤ रुपये का उतार-चढ़ाव: डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से सोना महंगा हो जाता है।
➤ डॉलर की मजबूती: जब डॉलर मजबूत होता है, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी का आकर्षण घटता है।
➤ ब्याज दरें: केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बदलाव भी कीमतों को प्रभावित करता है।
➤ अंतरराष्ट्रीय तनाव और मांग: जियोपॉलिटिकल तनाव और त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने से भी सोना-चांदी के दाम ऊपर जाते हैं।


निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में सोना लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए उपयुक्त बना हुआ है, जबकि चांदी शॉर्ट-टर्म गेन चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। आने वाले महीनों में डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से सोना-चांदी दोनों की दिशा तय होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!