Gold Rate: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, अगस्त में आई बंपर तेजी; जानिए अभी खरीदना सही रहेगा या नहीं?

Edited By Updated: 31 Aug, 2025 12:02 PM

gold hits new high should you buy now

अगस्त 2025 में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। MCX पर 24 कैरेट गोल्ड ₹99,754 से बढ़कर ₹1,04,090 तक पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में यह ₹98,253 से ₹1,02,388 हो गया। हफ्तेभर में ₹3,396 की तेजी आई। खरीदते समय 3% GST और मेकिंग चार्ज भी जुड़ते...

नेशनल डेस्क: अगस्त 2025 का महीना सोने की कीमतों के लिहाज से काफी हलचल भरा रहा। कभी सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा तो कभी इसकी कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली। महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक निवेशकों की नजरें लगातार सोने की चाल पर टिकी रहीं। अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह जानना बेहद ज़रूरी है कि बीते हफ्ते और पूरे महीने में इसकी कीमतों में क्या बदलाव आया है।

हफ्तेभर में ₹3396 की बड़ी तेजी

बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार 22 अगस्त को जहां 24 कैरेट गोल्ड (3 अक्टूबर एक्सपायरी वायदा) का भाव ₹1,00,384 था, वहीं 29 अगस्त को यह बढ़कर ₹1,03,780 हो गया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोना ₹1,04,090 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। यानी, एक ही हफ्ते में 999 शुद्धता वाले सोने के दाम ₹3,396 प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। यह बढ़ोतरी उन लोगों के लिए फायदेमंद रही जिन्होंने पहले ही निवेश किया था, लेकिन जो खरीदारी की सोच रहे थे उनके लिए यह थोड़ा झटका भी रहा।

अगस्त के महीने में भाव में भारी उठापटक

1 अगस्त 2025 को MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹99,754 था। इसके बाद पहले ही हफ्ते में ये ₹1 लाख के पार चला गया। हालांकि, 19 अगस्त को इसमें गिरावट आई और रेट गिरकर ₹98,696 हो गया, जिससे थोड़ी राहत महसूस हुई। लेकिन यह राहत ज्यादा देर नहीं टिकी और सोने ने फिर रफ्तार पकड़ी। 29 अगस्त को यह ₹1,03,780 और फिर रिकॉर्ड हाई ₹1,04,090 पर पहुंच गया। यानी, महीने भर में दाम में लगभग ₹5,400 का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

घरेलू बाजार में भी ₹4,135 तक महंगा हुआ सोना

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 22 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम ₹99,358 था, जो 29 अगस्त तक बढ़कर ₹1,02,388 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यानी सिर्फ सात दिनों में सोना ₹3,030 महंगा हो गया। अगर पूरे अगस्त महीने की बात करें तो 1 अगस्त को यही सोना ₹98,253 प्रति 10 ग्राम मिल रहा था, जबकि महीने के अंत यानी 29 अगस्त को यह बढ़कर ₹1,02,388 हो गया। इस तरह अगस्त के पूरे महीने में सोने की कीमत में कुल ₹4,135 की बढ़त दर्ज की गई, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा सकता है।

क्वालिटी के हिसाब से लेटेस्ट गोल्ड रेट (IBJA के अनुसार)

क्वालिटी (कैरेट में) दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट ₹1,02,388
22 कैरेट ₹1,01,978
20 कैरेट ₹91,130
18 कैरेट ₹82,930
14 कैरेट ₹66,040

खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

जब आप बाजार में ज्वेलरी खरीदने जाते हैं तो इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए रेट्स के अलावा कुछ अतिरिक्त खर्च भी जुड़ते हैं, जो कुल कीमत को काफी बढ़ा सकते हैं। इनमें सबसे पहले 3% जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) शामिल होता है, जो सभी खरीदारों से अनिवार्य रूप से वसूला जाता है। इसके अलावा, मेकिंग चार्ज भी देना होता है, जो हर ज्वेलर द्वारा अलग-अलग तय किया जाता है और आमतौर पर सोने के वजन, डिजाइन और जटिलता पर निर्भर करता है। इन दोनों खर्चों को जोड़ने के बाद ही सोने की वास्तविक खरीद कीमत सामने आती है, जो अक्सर तयशुदा बाजार रेट से काफी ज्यादा हो सकती है।

क्या अब सोना खरीदना सही रहेगा?

यदि आप लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिए से देख रहे हैं तो सोना एक सुरक्षित विकल्प है। लेकिन मौजूदा भावों को देखते हुए जल्दबाज़ी न करें। थोड़ी गिरावट का इंतजार करने वाले खरीदारों के लिए आने वाले हफ्ते महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!