दिवाली या धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? पहले ही जान लें कितना रहेगा भाव

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 03:13 PM

gold price hike india 2025 diwali demand forecast investment options

त्योहारी सीजन से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली तक सोना 1.25 लाख रुपये और 2026 तक 1.45 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वैश्विक बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी है। बढ़ती कीमतों के कारण...

नेशनल डेस्क : सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। नवरात्रि, दशहरा और धनतेरस-दिवाली जैसे त्योहारी सीजन से पहले सोने के भाव को लेकर चिंताएं और गहरी हो गई हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल दिवाली तक सोने की कीमत 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है, जबकि अगले साल 2026 तक यह 1.45 लाख रुपये के स्तर को छू सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोना आम आदमी की पहुंच में रहेगा?

वैश्विक और घरेलू बाजार में सोने की रिकॉर्ड तेजी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,600 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच चुकी है। गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि यही रुझान जारी रहा तो 2026 तक सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। भारत में मंगलवार को सोने की कीमत 1,438 रुपये की उछाल के साथ 1,09,475 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोमवार को यह 1,08,037 रुपये थी।

MCX पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 982 रुपये की छलांग लगाकर 1,09,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा। कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 3,698 डॉलर प्रति औंस और हाजिर सोना 3,658 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने की कीमतों को और हवा दी है।

पिछले साल की तुलना में 54% की बढ़ोतरी
पिछले साल धनतेरस पर सर्राफा बाजार में सोना 78,846 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस साल कीमतों में करीब 54% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2024 में सोना 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था। इस तेजी ने ग्राहकों की खरीदारी की योजना को प्रभावित किया है, क्योंकि कई लोग कीमतों में कमी की उम्मीद में खरीदारी टाल रहे हैं।

फेस्टिव सीजन में डिमांड पर असर
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण फेस्टिव सीजन में मांग में 10-15% की कमी आ सकती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अक्शा कंबोज का अनुमान है कि डिमांड में 20-30% तक की गिरावट हो सकती है।

रिद्धिसिद्धि बुलियन के मैनेजिंग डायरेक्टर पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक या तो खरीदारी कम करेंगे या हल्के डिजाइन वाले गहनों की ओर रुख करेंगे। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में मांग कम रहने की संभावना है।

क्या है उपभोक्ताओं की रणनीति?
उच्च कीमतों के कारण कई उपभोक्ता हल्के वजन के आभूषणों या गोल्ड निवेश के अन्य विकल्पों जैसे गोल्ड ETF या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ओर आकर्षित हो सकते हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि कीमतों में और उछाल की आशंका को देखते हुए उपभोक्ता अपनी खरीदारी की योजना पहले से बना लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!