Edited By Mehak,Updated: 24 Oct, 2025 04:26 PM

अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्रोस्टेट कैंसर की ग्रोथ रोकने वाली नई दवा CBPD-409 विकसित की है। यह दवा p300 और CBP प्रोटीन को खत्म कर H2BNTac टैग्स को रोकती है, जिससे ट्यूमर बढ़ने वाले जीन सक्रिय नहीं रहते। लैब और चूहों पर किए गए...
नेशनल डेस्क : दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों ने प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए एक नई दवा विकसित की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह दवा ट्यूमर की ग्रोथ को रोक सकती है और मरीजों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित हो सकती है। रिसर्च नेचर जेनेटिक्स जर्नल में प्रकाशित हुई है।
कैंसर कैसे बढ़ता है?
शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर कोशिकाओं में कुछ खास प्रोटीन और केमिकल टैग्स मौजूद होते हैं, जिन्हें H2BNTac कहा जाता है। ये टैग्स p300 और CBP प्रोटीन की मदद से बनते हैं और ट्यूमर बढ़ाने वाले जीन को सक्रिय कर देते हैं। कैंसर टिश्यू में इनकी मात्रा सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है।
नई दवा CBPD-409
शोधकर्ताओं ने इस प्रक्रिया को रोकने के लिए CBPD-409 नामक दवा तैयार की है। यह दवा p300 और CBP प्रोटीन को पूरी तरह नष्ट कर देती है, जिससे H2BNTac टैग्स गायब हो जाते हैं और कैंसर जीन सक्रिय नहीं रहते। पहले की दवाओं की तुलना में यह दवा अधिक प्रभावी है।
प्रयोगों में सफलता
लैब परीक्षणों में यह दवा उन कोशिकाओं में सबसे प्रभावी पाई गई, जिनमें H2BNTac अधिक मात्रा में था। चूहों पर किए गए परीक्षण में भी ट्यूमर की ग्रोथ धीमी हुई और उसका आकार कम हुआ। साथ ही, दवा शरीर के लिए सुरक्षित पाई गई और कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया।
मरीजों के लिए नई उम्मीद
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दवा उन मरीजों के लिए खास मददगार हो सकती है, जिन पर हार्मोन थेरेपी असर नहीं कर रही। टीम अब इसे क्लिनिकल ट्रायल्स में ले जाने की तैयारी कर रही है। यदि नतीजे सकारात्मक आते हैं, तो यह प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में नया विकल्प साबित हो सकती है।